Connect with us

BIHAR

BPSC में 126 वीं रैंक लाने वाले दरभंगा के अमित अब बनेंगे SDM, निरंतर मेहनत से प्राप्त की सफलता

Published

on

 निरंतर मेहनत और दृढ़ निश्चय से ही सफलता हाथ लगती है, इसको चरितार्थ किया है दरभंगा के अमित कुमार ने। बिहार लोक सेवा आयोग 65वीं परिणाम में कुल 422 अभ्यर्थियों ने सफलता पाई है। रोहतास के गौरव सिंह ने टॉप किया है। वहीं अमित ने 126वीं रैंक हासिल की है। अब अमित एसडीएम बनेंगे। अमित की कहानी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए प्रेरणा है।‌

बिहार के दरभंगा से आने वाले अमित ने शुरुआती पढ़ाई गांव से ही की। साल 2007 में दरभंगा के मेडोना इंग्लिश स्कूल से मैट्रिक की पढ़ाई के बाद साल 2009 में दरभंगा पब्लिक स्कूल से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की। फिर इंजीनियरिंग में दाखिला लिया। साल 2014 में जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। उसके बाद उनका कैंपस प्लेसमेंट भी हुआ लेकिन वह इसे ठुकरा कर बीपीएससी की तैयारी करने लगे।

अमित अपनी सफलता का श्रेय परिवार को देते हैं। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को कहते हैं, खुद से रास्ता बना कर उस पर दृढ़ निश्चय के साथ चलना होता है जिसके बाद ही सफलता मिलती है। सेल्फ स्टडी पर फोकस करें। अमित की बचपन से ही ख्वाहिश थी कि अधिकारी बन लोगों की सेवा करें। अमित के सफलता से परिवार और आसपास के लोग बेहद खुश हैं।

Trending