Connect with us

BIHAR

BPSC में तीसरा रैंक लाने वाले वरुण UPSC में भी पाई थी सफलता, अब BPSC में बने टॉपर

Published

on

गुरुवार को देर शाम बिहार लोक सेवा आयोग ने BPSC 65वीं के अंतिम परिणाम की घोषणा की। कुल 422 उम्मीदवार सफल हुए हैं, टॉप टेन में दो छात्रा ने जगह बनाई है। टॉप किया है रोहतास के गोरव‌ ने। वही नालंदा के वरुण कुमार ने भी बीपीएससी के घोषित नतीजे में तीसरी रैंक लाकर सफलता पाई है। यूपीएससी में भी सफल होने वाले वरुण ने पहले प्रयास में ही यह कामयाबी पाई है।

नालंदा के बिहार शरीफ से आने वाले वरुण पढ़ाई में शुरू से ही काबिल छात्र रहे हैं। पिता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर है, मां घर में ही काम-काज देखती है। राजगीर के सैनिक स्कूल में दसवीं की पढ़ाई पूरी हुई। फिर आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली जाना हुआ। दिल्ली यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में बैचलर डिग्री की पढ़ाई पूरी करने के बाद वरूण ने सिविल सर्विसेज की ओर रूख किया।

दिल्ली में ही यूपीएससी की तैयारी करने लगे। यूपीएससी की परीक्षा दी। हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग सालके जारी परिणाम में वरुण ने 693वीं रैंक हासिल की थी। वरुण की ख्वाहिश यूपीएससी में टॉप करने का था। अपने परिणाम से असंतुष्ट थे। इस दौरान उन्होंने बीपीएससी का भी परीक्षा दिया था। फिर बीते दिन बीपीएससी के घोषित नतीजे में तीसरी रैंक लाकर वरुण अपने कामयाबी से खुश हैं। अब वरुण प्रशासनिक महकमे की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालेंगे। उन्हें डीएसपी बनाया जाएगा।

Trending