Connect with us

BIHAR

बिहार के सभी जिलों में बनाए जाएंगे ट्रैफिक पार्क, जाने इससे कैसे मिलेगा लाभ

Published

on

राज्य में हो रही लगातार सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग ने अब लोगों को व्यवहारिक रूप से सजग एवं सतर्क करने के लिए राज्य के सभी शहरों में ट्रैफिक पार्क बनाने की योजना बनाई है। अभी 3 शहरों पटना सहित गया एवं मुजफ्फरपुर में अस्थायी रूप से ट्रैफिक पार्क बनाया गया है।

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि राज्य में सड़कों की लंबाई बढ़ने और सड़के अच्छी होने के कारण गाड़ियों की रफ्तार में वृद्धि हुई है। जिस कारण दुर्घटनाओं में भी बढ़ोतरी हुई है। इसलिए विभाग ने यह फैसला किया है कि लोगों को यातायात नियमों की जानकारी व्यवहारिक रूप से दी जाए। सड़क पर कैसे चलना है, कौन-सा चिह्न क्या संकेत देता है, कितनी गति से चलें और रात हो या दिन, सफर करने के दौरान किन नियमों का पालन करना अनिवार्य है, ताकि सड़क दुर्घटना कम हो सके।

प्रतीकात्मक चित्र

इसलिए परिवहन विभाग ने यह निर्णय लिया है कि प्रत्येक जिले में एक पार्क को ट्रैफिक पार्क बनाया जाएगा। हालांकि विभाग द्वारा यह प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है और शीघ्र ही इसकी मंजूरी ली जाएगी। स्वीकृति मिलते ही जिलों में पार्क बनने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

फिलहाल में अभी राजधानी पटना सहित गया एवं मुजफ्फरपुर में अस्थायी ट्रैफिक पार्क बनाया गया है। इसमें युवाओं को रोड सेफ्टी संबंधित जानकारी दी जा रही है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार अस्थायी पार्क निर्माण का काम अप्रैल से शुरू होने की संभावना है। आम जनता को सड़क सम्बंधी सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक जिलें में ट्रैफिक पार्क बनाया जाएगा।

पार्क में आने वालों को रोड सेफ्टी से संबंधित हर तरह की जानकारि दी जाएगी। इसके साथ ही पार्क में एक सेल्फी जोन होगा, जहां जाकर लोग कभी भी खुद से तस्वीर खींच सकेंगे। वहीं, लोगों को ट्रैफिक नियमों से जुड़े अंडरपास, जेब्रा क्रॉसिंग, रेलवे फाटक के पास लगे हर साइनबोर्ड, गाड़ी की गति, ओवरटेक नहीं करने सहित अन्य बातों की जानकारी दी जाएगी। अभी राजधानी पटना में अस्थायी ट्रैफिक पार्क बनाया गया है, जहां सड़क सुरक्षा से सम्बंधित जानकारी मिल रही है। वीर कुंवर सिंह पार्क में अस्थायी ट्रैफिक पार्क का निर्माण सड़क सुरक्षा माह को देखते हुए कराया गया है। यहां युवा रोड सेफ्टी से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां दी जा रही हैं।

Trending