TECH
धांसू फीचर्स के साथ मारुति सुजुकी ला रही है बलेनो, पहली बार हैचबैक सेगमेंट में मिलेंगे ऐसे शानदार फीचर्स
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी नई जेनरेशन इस महीनें अपनी लोकप्रिय हैचबैक बलेनो को लॉन्च करने वाली है, अपने इस नए अवतार में बलेनो लाखों लोगों का दिल चुराने वाली है। बात दें कि, हाल ही में कंपनी इस कार का टीजर जारी किया है जिससे लोगों की उत्सुकता बढ़ा गई है। पिछले मॉडलों की तुलना में 2022 के बलेनो में कई नए फीचर्स मिलेंगे।
हालांकि इसमें कुछ सेगमेंट में पहली बार होंगे। फीचर्स की इस लिस्ट में 360 व्यू कैमरा 2022 बलेनो का एक सराउंड व्यू पेश करेगा, जो न केवल ड्राइवरों को तंग जगहों पर कार पार्क करने के साथ-साथ ब्लाइंड स्पॉट में बाधाओं से भी बचने में मदद करेगा। 360 व्यू कैमरे के अलावा, 2022 बलेनो हेड अप डिस्प्ले स्क्रीन होगा, जो इस सेगमेंट में ब्रांड की किसी भी कार के लिए पहली बार होगा।वहीं बलेनो में इंफोटेनमेंट सिस्टम के रूप में अपडेटेड 9 इंच की एचडी स्क्रीन होगा। जो यह नई पीढ़ी की मारुति कारों के अंदर मिलने वाली कारों से बहुत ही अलग है।
The New Age Baleno gives you a driving experience like no other with a 360 View Camera. Now driving and parking in tight spaces is easier than ever. #360ViewCamera #TechGoesBold #NewAgeBaleno #NEXA #CreateInspire pic.twitter.com/cWCltB7M6M
— Nexa Experience (@NexaExperience) February 15, 2022
इसके साथ ही मारुति ARKAMYS द्वारा संचालित सराउंड सेंस भी पेश करेगी, जो नई बलेनो के अंदर के लोगों के लिए एक प्रीमियम साउंड का अनुभव प्रदान करेगा। बतौर इंजन 2022 मारुति बलेनो फेसलिफ्ट के मौजूदा मॉडल में पेश किए गए समान पावरट्रेन के साथ आने की संभावना है। यह कार 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। जो 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ जोड़ा गया है। यदि हम इसकी पावर की बात करें तो आउटपुट में थोड़ा बदलाव होने की संभावना है, हालांकि इसकरा माइलेज अवश्य बेहतर होगा।
- BIHAR3 years ago
Arya-Go का स्पेशल पैकेज,अब मात्र 21 हजार में मिलेगा 21 कारों का काफिला
- BIHAR3 years ago
बिहार में स्कूलों का अवकाश कैलेंडर जारी, जानें 2022 में स्कूलों में कितने दिनों की होंगी छुटियाँ
- STORY3 years ago
मां चलाती थीं पेट्रोल पंप और सिर्फ 22 साल की उम्र में बेटी UPSC क्रैक कर बनी IAS अधिकारी