BIHAR
6 वर्षो से बंद पड़े बनमनखी-बिहारीगंज के बीच 100किमी प्रति घण्टे की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन, CRS ने रेलखंड का किया निरीक्षण
बीते पिछले छह वर्षो से बंद पड़े बनमनखी-बिहारीगंज रेलखंड पर अब शीघ्र ही ट्रेनों का परिचालन शुरू होने वाला है। रेलवे के मुख्य संरक्षा आयुक्त यानी सीआरएस ने पूर्णिया के बरहरा कोठी से लेकर बिहारीगंज रेलखंड का निरीक्षण किया। सीआरएस एएम चौधरी समस्तीपुर DRM के साथ ट्रेन से पहले बनमनखी जंक्शन पहुंचे फिर वहां से ट्रेन से बरहरा कोठी स्टेशन पर पहुंचे। बड़हरा कोठी से बिहारीगंज तक पहले ट्रॉली द्वारा सफर कर ट्रैक का निरीक्षण किया, इसके बाद बिहारीगंज से ट्रेन से ही वह बनमनखी वापस लौट गए। इस दौरान 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन चलवाकर CRS ने बरहरा कोठी बिहारीगंज रेलखंड के ट्रैक का निरीक्षण किया।
हालांकि इस मौके पर समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि सीआरएस का इंस्पेक्शन हो गया है और जो भी छोटी मोटी खामियां है उसको शीघ्र ही ठीक करने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद सीआरएस द्वारा रेलवे मंत्रालय के पास इसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो ट्रेन के परिचालन शुर होगा। लेकिन सब कुछ ठीक रहने के बाद फिर भी कम से कम 25 दिन लग ही जाएंगे। ट्रेन के परिचालन में
सीआरएस द्वारा निरीक्षण करने के बाद 2016 से बंद पड़े बड़हरा कोठी बिहारीगंज रेलखंड पर अब शीघ्र ही ट्रेन के परिचालन को लेकर लोगों में उम्मीद जगी है। गौरतलब है कि आमान परिवर्तन के कारण 2016 से ही बनमनखी से बिहारीगंज तक ट्रेन का परिचालन बंद पड़ा था। लेकिन, 2019 में बनमनखी से बड़हरा कोठी के बीच मात्र 17 किमी तक ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ था। बाकी शेष 12 किमी बरहरा कोठी से बिहारीगंज के बीच ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं हुआ था। अब सीआरएस के इंस्पेक्शन के बाद संभावना है की, शीघ्र ही इस रूट पर भी ट्रेन का परिचालन शुरू होगी।
- BIHAR3 years ago
Arya-Go का स्पेशल पैकेज,अब मात्र 21 हजार में मिलेगा 21 कारों का काफिला
- BIHAR3 years ago
बिहार में स्कूलों का अवकाश कैलेंडर जारी, जानें 2022 में स्कूलों में कितने दिनों की होंगी छुटियाँ
- STORY3 years ago
मां चलाती थीं पेट्रोल पंप और सिर्फ 22 साल की उम्र में बेटी UPSC क्रैक कर बनी IAS अधिकारी