Connect with us

BIHAR

बिजली बकाएदारों के लिए राहत भरी खबर, स्मार्ट मीटर लगवाने पर मिलेगी ये सुविधा

Published

on

बिजली बकाएदारों के लिए अच्छी खबर है। वैसे उपभोक्ता जिनका बिजली बिल अधिक बकाया है और भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में बिजली कंपनी ने उन्हें राहत देने का फैसला लिया है। बकाएदार अपने पुराने पोस्टपेड मीटर को हटवा कर नया स्मार्ट मीटर लगवा लें। स्मार्ट मीटर लगवाने पर पुराने मीटर के बकाए का भुगतान 300 दिनों में कर सकेंगे। मतलब की बकाया भुगतान को पूरे 10 महीने का वक्त मिल जाएगा। इसके अलावा 1 महीने की अतिरिक्त छूट मिलेगी। जिस माह में स्मार्ट मीटर लगेगा उसके 30 दिनों तक पुराना बकाया राशि नहीं ली जाएगी।

हालांकि बकाया राशि दूसरे महीने से ली जाएगी। इस तरह 11 महीने में हर दिन के हिसाब से बिल भुगतान की सुविधा मिलेगी। किन्हीं उपभोक्ताओं का यदि 3 हजार बकाया है तो 10 रुपया प्रतिदिन कटेगा। बकायेदारों की बिजली कभी भी काटी जा सकती है। ऐसे में स्मार्ट मीट लगवा लेने पर डिस्कनेक्शन से भी राहत मिलेगी। राज्य में 10 लाख से अधिक बिजली बकायेदार हैं। जो 50 हजार से अधिक वाले बकायेदार हैं। वहीं, पटना में 10 हजार वाले 1 हजार बकायेदार हैं। इन्होंने 6 महीने से बिजली का बिल भुगतान नहीं किया है। ऐसे बकायेदारों को इस योजना से सीधे लाभ मिलेगा।

बिजली कंपनी के तरफ से अबतक बकाये बिल के भुगतान की सुविधा मात्र 3 किस्तों में थी। बकाये की राशि जितनी हो, उसे 3 किस्तों में ही विभक्त कर जमा करने का प्रावधान था। पहली बार इस हुआ है कि बकायेदारों को स्मार्ट मीटर लगाने पर इतनी बड़ी राहत दी गई है। फिलहाल अभी शहरी क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे थे। इसके बाद फरवरी से ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगने शुरू होंगे। 36 लाख मीटर लगाने के लिए टेंडर हो चुका है। जो इस महीने 28 जनवरी को खुलेगा। अभी तक पटना शहरी क्षेत्र समेत राज्यभर में साढ़े चार लाख मीटर लग चुका हैं।

Trending