Connect with us

BIHAR

जमुई को सौगात, 498 करोड़ की लागत से होगा मेडिकल कॉलेज का निर्माण, 14 दिसंबर को सीएम करेंगे शिलान्यास

Published

on

जमुई को सीएम नीतीश मेडिकल कॉलेज की सौगात देने जा रहे हैं। साढ़े 3 वर्षों से जमुई के लोगों का इस पल का इंतजार था। सीएम नीतीश रिमोट दबाकर शिलान्यास करेंगे जबकि निर्माण स्थल पर मंत्री सुमित कुमार सिंह सहित कई गणमान्य प्रतिनिधि की मौजूदगी रहेगी। ‌मंत्री सुमित कुमार सिंह ने बताया कि 14 दिसंबर को 11:30 बजे सीएम नीतीश मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे। 498 करोड़ रुपए की लागत से इस मेडिकल कॉलेज को बनाया जाना है।

गुजरात की कुणाल कंट्रक्शन लिमिटेड कंपनी को निर्माण कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि बीएमएसआईसीएल को देखरेख का जिम्मा सौंपा गया है। जमुई जिले के बेला में बन रहे मेडिकल कॉलेज के निर्माण पर फिलहाल 498 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है। बता दें कि 3 साल पहले यानी साल 2018 में ही जमुई मेडिकल कॉलेज निर्माण को मंजूरी मिल गई थी। निर्माण स्थल को लेकर सियासत भी हुई थी जो मामला कोर्ट तक चला गया था।

तीनों जिलों के बीच एक मेडिकल कॉलेज बनाने का फैसला सरकार ने लिया था। मुंगेर, बांका और जमुई को मिलाकर जमुई में मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण का निर्देश उस समय के जिला अधिकारी को भेजा गया था। पर्याप्त मात्रा में सरकारी जमीन उपलब्ध होने के बाद भी इस पर राजनीति हो गई थी जो मामला अदालत तक चला गया था। कोट से हरी झंडी मिलते ही आप मेडिकल कॉलेज निर्माण की कवायद तेज हो चुकी है। टेंडर की प्रक्रिया पहले ही हो गई थी अब मुख्यमंत्री खुद अपने हाथों शिलान्यास करेंगे। मेडिकल कॉलेज तीनों जिलों के लिए वरदान साबित होगा।

Trending