Connect with us

STORY

भारत के 10वें सबसे अमीर व्यक्ति के श्रेणी में आए ऊना गाँव के जय चौधरी, रोजाना कमाते है 153 करोड़ रुपये।

Published

on

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट इस साल 2021 की जारी हो चुकी है।इस लिस्ट में एक शख्स ने सभी को चौंकाते हुए अपनी जगह बना ली है। दीये और लालटेन की रोशनी में शिक्षा ग्रहण करने वाले जगतार उर्फ जय चौधरी का नाम इस लीस्ट में हाल हि में शामिल हुआ है। जय चौधरी का नाम देश के 10 सबसे अमीरों की सूची में सुमार हुआ है।

आकड़ों की माने तो जय चौधरी रोजाना 153 करोड़ रुपये की कमाई करते रहते हैैं। इसके साथ ही दुनिया के शीर्ष अरबपतियों में भी उनका नाम शामिल हुआ चुका है। हुरुन इंडिया की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर मुकेश अंबानी जी हैं। श्री मुकेश अंबानी की कुल सम्पति 7,18,000 करोड़ रुपये है।

अमेरिका में रहने वाले 62 वर्षीय जय चौधरी का इस सूचि में 10वां स्‍थान प्राप्त किये है। साइबर सिक्योरिटी फर्म जी स्कैलर में उनकी 42 फीसद हिस्सेदारी अभी है। उनकी कंपनी के ऑफिस अमेरिका, जापान सहित कई अन्य देशों में हैं। भारत में चंडीगढ़, दिल्ली व बेंगलुरु जैसे महानगरों में भी उनकी कंपनी विराजमान हैं। हालांकि जय चौधरी 1,21,600 करोड़ रुपये की संपत्ति के अभी मालिक हैं।

हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट की माने तो पिछले साल से उनकी संपत्ति में लगभग 271 प्रतिशत की वृद्धि अभी तक हुई है। अरबपति जय चौधरी के भाई सेवानिवृत्त प्रिंसिपल दलजीत चौधरी व भाभी सेवानिवृत्त प्रिंसिपल निर्मल कौर ऊना में रहते है। अब लोग उन्हें खूब सारा बधाई दे रहे है।

Trending