Connect with us

STORY

Modi को वर्ल्ड क्लास स्टेशन पर पहुँचाने वाली है यह कार, टोयोटा लैंड क्रूजर की टॉप स्पीड 190 kmph है,जानें इस कार के सभी फ़ीचर्स

Published

on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने भोपाल के नए वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का उद्घाटन हाल में ही किया है। ये पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप यानी (PPP) मॉडल पर तैयार किया गया है। यह देश का पहला रेलवे स्टेशन भी है। स्टेशन के आसपास वाले रूट पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा गया था।

लेकिन हम यहां स्टेशन की बात नही कर रहे न, उस कार की बात कर रहे हैं, जिसने PM मोदी को रेलवे स्टेशन तक पहुचाया। यह पूरी तरह सेफ ब्लैक कलर की चमचमाती टोयोटा लैंड क्रूजर ही थी जो मार्केट मैं आते आते इसने धूम मैच दिया। इस SUV में दमदार इंजन, लग्जरी इंटीरियर के साथ साथ गजब के सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीबन 1.66 करोड़ रुपए है।

टोयोटा लैंड क्रूजर का एक्सटीरियर

इस SUV के एक्सटीरियर को न्यू जेनरेशन के हिसाब से बहुत स्टाइल्स डिजाइन किया गया है। ये काफी एडवांस्ड और मजबूत टोयटा से बनाई गई गाड़ी है। इसके फ्रंट में अट्रैक्टिव हुड और रेडिएटर ग्रिल दी गई है। इसके फ्रंट और रियर में बंपर हैं और यह काफी मजबूत है। इसमें LED हेडलाइट्स और LED टेललाइट्स भी दिए गए हैं जो की काफी ही ब्राइट है। फॉग लैम्प के साथ दूसरे लाइट्स भी LED हैं जो की नए डिज़ाइन मैं है। इसके डोर, विंडो में क्रोम से बानी हुई है । कार में ORVM पुडल लैम्प भी मिलते हैं। इसमें हाई ब्राइटनेस पेंट वाले अलॉय व्हील भी मिलते हैंजो काफी चमकदार और मजबूत है।

Trending