Connect with us

BUSINESS

ग्रेटर नोएडा में 9 लाख रुपये में मकान के लिए आज से ऐसे करें सकते है आवेदन, जाने पूरी स्कीम

Published

on

दिल्ली एनसीआर के इलाकों में अपने घर की चाहत रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने खास स्कीम की शुरुआत की है। इस स्कीम के तहत 9 लाख रूपए देकर घर खरीदने सपना पूरा हो सकता है। ड्रॉ सिस्टम से आवंटन होने के बाद पूरी रकम चुकाते ही घर का पजेशन मिल जाएगा।

ग्रेटर अथॉरिटी नोएडा ने आज से ही इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत कर दी है। ‌इस स्कीम में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के 1500 से ज्यादा मकान है। सिंगल स्टोरी 120 से 200 वर्गमीटर जमीन पर बने हैं तो 70 से 104 वर्गमीटर एरिया में फ्लैट भी बनाए गए हैं। इस स्कीम के तहत कुल कीमत का 10 प्रतिशत राशि जमा करने के बाद ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवंटन होने के बाद कीमत का 20 प्रतिशत राशि 60 दिनों के भीतर जमा करना होगा।

काल्पनिक चित्र

नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर ओमीक्रॉन वन ए में 70 वर्गमीटर और 104 वर्गमीटर के फ्लैट बनाए गए हैं। इस सेक्टर में 70 वर्गमीटर के 521 और 104 वर्गमीटर के 471 फ्लैट के लोग आवेदन कर सकते हैं जिसकी कीमत 30 लाख और 45 लाख रुपए है। वहीं सेक्टर टू में 30 वन बीएचके फ्लैट हैं। इसकी कीमत 9 लाख रुपये है। ज्यू थ्री में 59, ईटा टू में टू बीएचके के 42 फ्लैट, ओमीक्रॉन वन में थ्री बीएचके के 30 और टू बीएचके (डीलक्स) के 18 फ्लैट, सेक्टर 12 में थ्री बीएचके के 75 और वन बीएचके के 221 फ्लैट के लिए आप ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत हो गई है।

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने फ्लैट के साथ ही सिंगल स्टोरी मकान की स्कीम की भी शुरुआत की है। सिंगल स्टोरी मकान 120 से 200 वर्गमीटर जमीन पर बने हैं। 120 वर्गमीटर वाले मकान की कीमत कीमत 59 लाख रुपये है। वहीं 200 वर्गमीटर वाले मकान की कीमत 83 लाख रुपये है।

Source- India(dot)com

Trending