STORY
UPSC में 4 असफलताओं के बाद हुई शादी, ससुराल ने किया सपोर्ट 5वें प्रयास में संजिता बनी IAS
यूपीएससी की राह अनिश्चितताओं से भरी होती है। देश ही नहीं एशिया की सबसे मुश्किल परीक्षा मानी जाती है। सालों भर निरंतर मेहनत के बाद अभ्यर्थियों को इस मुश्किल परीक्षा में सफलता मिलती है। कई अभ्यर्थी यूपीएससी की तैयारी के लिए इंटरनेट और सोशल मीडिया से दूर रहते हैं तो कई अभ्यर्थी इसी के मदद से तैयारी में जुटे रहते हैं। ऐसी ही एक कहानी आईएएस अधिकारी संजिता मोहपात्रा जिन्होंने इंटरनेट का सहारा लेकर यूपीएससी में सफलता हासिल की। 4 बार लगातार फेल होने के बाद पांचवें प्रयास में सफलता पाने वाली संजिता की कहानी यूपीएससी अभ्यर्थियों को पढ़नी चाहिए।
संजिता मोहपात्रा ओडिशा के राउरकेला से आती है। प्रारंभिक पढ़ाई यहीं से हुई फिर बारहवीं के बाद इंजीनियरिंग की सोची। प्रतिष्ठित आईआईटी कानपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई पूरी की। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक संजिता आईएएस बनना चाहती थी इसलिए बीटेक के बाद यूपीएससी की तैयारी में जुट गई। यूपीएससी की परीक्षा दी। लगातार तीन प्रयासों में मिली असफलता ने संजिता को सोचने पर मजबूर कर दिया। संजिता ने यूपीएससी की तैयारी जारी रखी और सरकारी नौकरी करने लगी।
यूपीएससी की तैयारी के दौरान ही संजिता की शादी हुई। ससुराल वाले के सपोर्ट से यूपीएससी की तैयारी जारी रखते हुए परीक्षा दी चौथे प्रयास में भी संजिता को निराश होना पड़ा। इस बार उन्होंने प्री और मेन्स दोनों परीक्षा पास कर लिया था। आखिरकार पांचवें प्रयास में संजिता को सफलता मिली। साल 2019 में यूपीएससी के जारी परिणाम में देशभर में 10वां स्थान लाकर आईएएस अधिकारी बनने का सपना साकार किया।
- BIHAR3 years ago
Arya-Go का स्पेशल पैकेज,अब मात्र 21 हजार में मिलेगा 21 कारों का काफिला
- BIHAR3 years ago
बिहार में स्कूलों का अवकाश कैलेंडर जारी, जानें 2022 में स्कूलों में कितने दिनों की होंगी छुटियाँ
- STORY3 years ago
मां चलाती थीं पेट्रोल पंप और सिर्फ 22 साल की उम्र में बेटी UPSC क्रैक कर बनी IAS अधिकारी