Connect with us

BIHAR

बिहार में छठ महापर्व में रहेगी चौकसी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, मजिस्ट्रेट करेंगे गस्ती, सरकार ने की तैयारी

Published

on

छठ महापर्व को देखते हुए पूरे बिहार में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राजधानी के गंगा घाट में किसी तरह की कोई लापरवाही ना हो इसके लिए प्रशासन ने कई विशेष इंतजाम किए हैं। राजधानी में प्रशासन हाई अलर्ट पर रहेंगे। गंगा नदी में गस्ती के लिए 18 मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। 54 पुलिस बलों की तैनाती रहेगी। चार वाटर एंबुलेंस के साथ ही गोताखोर भी मौजूद रहेंगे। अस्पताल को भी अलर्ट कर दिया गया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से राज्य के 22 जिलों को अतिरिक्त बल मुहैया कराया गया है।

जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह गंगा घाटों का निरीक्षण करते हुए कहा कि सुरक्षा, साफ सफाई, बिजली, पेयजल इन सबों के व्यवस्था के लिए 1500 से ज्यादा कर्मचारियों की तैनाती की गई है। छठ परब के दौरान वास्थ्य विभाग, आपदा प्रबंधन, बिजली विभाग, पीएचईडी विभाग, भवन निर्माण विभाग, पुलिस विभाग, नगर निगम एवं जिला प्रशासन के अधिकारी आपसी तालमेल और सहयोग से अपनी पूरी जवाबदेही का निर्वहन करेंगे।

राजधानी के सभी अस्पतालों को 24 घंटे खुला रहने का निर्देश दिया गया है। गंगा में निजी नावों के परिचालन पर रोक लगाकर जबकि पेट्रोलिंग करने का सख्त हिदायत दिया गया है। राज्य के पटना, नालंदा, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, कैमूर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली समेत 22 जिलों में अतिरिक्त बल मुहैया कराया गया है। ‌सशस्त्र बल के साथ ही होमगार्ड के जवानों की भी तैनाती छठ के घाटों पर होगी इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

Trending