BIHAR
65वीं BPSC का रिजल्ट हुआ जारी, बांका की बेटी चंदा भारती बनी सेकेंड टॉपर
बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ है जिसमे बांका की चंदा भारती सेकंड टॉपर बनी हैं। चंदा वर्तमान समय में रेवेन्यू सर्विसेज में कार्यरत हैं। बीपीएससी में पहले प्रयास के दौरान चंदा को रेवेन्यू सर्विस मिला था इसके बाद उन्होंने परीक्षा की तैयारी जारी रखें और 65 वीं बीपीएससी में सेकंड टॉपर बनी है।
चंदा का परिवार मूल रूप से बांका जिला में स्थित राजौरी प्रखंड के बरौनी गांव से संबंधित है। चंदा ने दसवीं तक की पढ़ाई झारखंड स्थित पाकुड़ से डीएवी स्कूल से की, इंटर की पढ़ाई डीपीएस बोकारो से किया और इसके बाद बीआईटी सिंदरी से उन्होंने इंजीनियरिंग किया। उनके तीन भाई हैं तीनों इंजीनियर हैं। चंदा के पिता विवेकानंद यादव झारखंड के गढ़वा में सहायक इंजीनियर पद हैं और माता कुंदन कुमारी पाकुड़ में सहायक शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। चंदा के इस सफलता से उनके परिवार और पैतृक गांव में खुशी का माहौल है।
65वीं बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में कुल 1142 अभ्यार्थियों का साक्षात्कार के लिए चयन हुआ था जिनमें से 422 उम्मीदवार सफल हुए हैं। 65 वीं बीपीएससी परीक्षा में गौरव कुमार ने टॉप किया है जबकि चंदा भारतीय दूसरे स्थान पर ही हैं तीसरे स्थान पर सुमित कुमार हैं। बीपीएससी ने कट ऑफ जारी कर दिया है अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन देख सकते हैं।
- BIHAR3 years ago
Arya-Go का स्पेशल पैकेज,अब मात्र 21 हजार में मिलेगा 21 कारों का काफिला
- BIHAR3 years ago
बिहार में स्कूलों का अवकाश कैलेंडर जारी, जानें 2022 में स्कूलों में कितने दिनों की होंगी छुटियाँ
- STORY3 years ago
मां चलाती थीं पेट्रोल पंप और सिर्फ 22 साल की उम्र में बेटी UPSC क्रैक कर बनी IAS अधिकारी