Connect with us

BIHAR

UPSC टॉपर शुभम कुमार को बिहार विधान परिषद में किया गया सम्मानित, छात्रों को सिखाएँ सफलता के गुण

Published

on

UPSC के घोषित नतीजे में देशभर में प्रथम स्थान लाने वाले बिहार के लाल शुभम कुमार को सम्मानित करने का सिलसिला जारी है। आज शुभम कुमार को बिहार विधान परिषद के सभागार में सम्मानित किया गया। आयोजित समारोह में बिहार विधान पार्षद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने शुभम कुमार को अपने हाथों से सम्मानित किया।‌ कई नामचीन चेहरे और विधायकों की मौजूदगी रही।

इस दौरान चंद्रगुप्त इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट ने शुभम कुमार को विशेष अतिथि के रूप पर में आमंत्रित किया था, यहां मौजूद छात्रों को शुभम ने सफलता के गुर सिखाए। ऑल इंडिया टॉप करने वाले आईएस शुभम कुमार बिहार में ही रहकर विकास में योगदान देना चाहते हैं, अगर बिहार का कैडर नहीं मिलता है। तो वह मध्यप्रदेश में काम करना चाहते हैं।

बिहार के कटिहार जिले से आने वाले शुभम ने पहले प्रयास में साल 2019 में 290वीं रैंक हासिल की थी। साधारण परिवार से आने वाले शुभम आईआईटी बॉम्बे से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई कर चुके हैं। यूपीएससी 2020 के घोषित नतीजे में शुभम कुमार ने देशभर में पहला स्थान लाकर बिहार की प्रतिभा का डंका देशभर में बजा दिया है।

बीते सप्ताह ही अपने पैतृक गांव पहुंचे शुभम के स्वागत में हजारों लोगों की मौजूदगी दिखी थी। शुभम के एक झलक पाने के लिए लोगों का भीड़ उमड़ा रहा। इस दौरान आयोजित समारोह में शुभम ने अपने एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बच्चों को सफलता के गुर सिखाए।शुभम का इलाके के लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ शानदार स्वागत किया। युवाओं बच्चे हो या बूढ़े हर उम्र के लोग शुभम की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे‌।

Trending