Connect with us

STORY

UPSC में अच्छे रैंक के लिए नौकरी के साथ वीकेंड में करती रहीं तैयारी, 11वीं रैंक लाकर बनी IAS अधिकारी

Published

on

जिस यूपीएससी की तैयारी के लिए अभ्यर्थी रोजाना के 12 से 14 घंटे की तैयारी करते हैं। अपने जीवन के कई वर्ष इसकी तैयारियों में गुजार देते हैं, इसके बावजूद भी निराशा मिलती है। लेकिन ऐसी आईएएस अधिकारी की कहानी जिन्होंने केवल सप्ताह के दो दिन शनिवार और रविवार को यूपीएससी की तैयारी की। ऑल इंडिया में 11वीं रैंक हासिल किया। उनकी यह कहानी सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को करनी चाहिए।

हरियाणा के महेंद्रगढ़ से आने वाली देवयानी पढ़ाई में शुरू से ही होनहार छात्रा रही हैं। सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंडीगढ़ से स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद साल 2014 में बिट्स पिलानी गोवा केंपस से इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। देवयानी के पिता भी सिविल सेवक रहे हैं लिहाजा घर में शुरू से ही यूपीएससी का माहौल बना रहा है। पिता की भी ख्वाहिश थी की बेटी सिविल सेवक बनें।

पहले दो प्रयास साल 2015 और साल 2016 में निराशा हाथ लगी। तीसरे प्रयास में साल 2017 में प्री और मेंस क्लियर करने के बाद इंटरव्यू क्लियर नहीं कर सकी। लिहाजा उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। यूपीएससी की तैयारी जारी रखी और साल 2019 में ऑल इंडिया में 222वीं रैंक हासिल कर सफलता पाई। उन्हें राजस्थान कैडर मिला। शिमला में ट्रेनिंग करते हुए यूपीएससी की तैयारी जारी रखी।

देवयानी सप्ताह के दो दिन शनिवार और रविवार को ही पढ़ती थी। मॉक इंटरव्यू के लिए खासा तैयारी करती थी। इस बार 2020 के घोषित नतीजे में देवयानी ने सफलता प्राप्त किया। ऑल इंडिया में 11वीं रैंक हासिल कर आईएएस अधिकारी बन गई है।

Trending