BIHAR
UPSC टॉपर शुभम ने फ़ोन कर कहा ‘पापा मैं टॉप कर गया…’, सुनते ही शुभम के पिता भावुक हो रो पड़े
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में हर बार की तरह इस बार भी बिहार के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है। बिहार के कटिहार जिले के निवासी शुभम कुमार ने यूपीएससी की परीक्षा देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जैसे ही शुभम को उनके परिणाम का पता चला उन्होंने अपने पिता को फोन किया और कहा “हेलो पापा मैं टॉप कर गया।” शुभम के पिता अपने बेटे की सफलता की खुशी से भावुक हो रो पड़े।
शुभम शुरू से ही पढ़ाई में बेहतर थे और उन्होंने अपनी दसवीं तक की पढ़ाई विद्या विहार परोरा से छठी से की और आगे की पढ़ाई के लिए वे झारखंड स्थित बोकारो चले गए। सन 2014 में आईआईटी की प्रवेश परीक्षा पास कर उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग से बीटेक किया। 2019 यूपीएससी परीक्षा में कौन है 290 वां रैंक प्राप्त हुआ जिसके बाद वे इंडियन डिफेंस अकाउंट सर्विस पुणे में पदस्थापित हुए।
शुभम कटिहार जिले के कदवा प्रखंड स्थित कुमरीही गांव के रहने वाले हैं। उनकी माता पूनम देवी घरेलू महिला हैं और पिता देवानंद सिंह, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के मैनेजर के तौर पर कार्यरत हैं। शुभम की बड़ी बहन अंकिता इंदौर में नौकरी करती हैं। शुभम ने अपनी सफलता से अपने गांव के साथ पूरे बिहार को गौरवान्वित किया है। शुभम की इतनी बड़ी सफलता के लिए उन्हें और उनके परिवार को लगातार शुभकामनाएं मिल रही हैं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उनकी सफलता के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Article Souce- News18
- BIHAR3 years ago
Arya-Go का स्पेशल पैकेज,अब मात्र 21 हजार में मिलेगा 21 कारों का काफिला
- BIHAR3 years ago
बिहार में स्कूलों का अवकाश कैलेंडर जारी, जानें 2022 में स्कूलों में कितने दिनों की होंगी छुटियाँ
- STORY3 years ago
मां चलाती थीं पेट्रोल पंप और सिर्फ 22 साल की उम्र में बेटी UPSC क्रैक कर बनी IAS अधिकारी