Connect with us

TECH

TVS की Raider बाजार में आ गई धूम मचाने! कम कीमत में शानदार डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस

Published

on

टू व्हीलर मोटर कंपनी TVS ने गुरुवार को ही अपनी नई बाईक TVS Raider को लांच कर दिया है। 125cc वाली यह बाइक महज 6 सेकंड में ही 100 की रफ्तार पकड़ेगी। इसी के साथ यह मोटरसाइकिल देश की सबसे पॉपुलर सेगमेंट बन गई है। इसको लेकर प्रतिस्पर्धा भी काफी जोरों से होने वाली है, इस बाइक की खूबियों और कीमत के बारे में जानते हैं।

यंग जनरेशन की पसंद को खासा ख्याल रखते हुए कंपनी ने Street Design दिया है। Animal Eye और स्क्लप्टेड टैंक इसे काफी स्टाइलिश बना रहा है‌। Smart connect का भी फिचर कंपनी ने दिया है, जिसमें वॉइस असिस्टेंट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की भी सुविधा है। इससे पहले एनटीआर की स्कूटी में भी इस तरह की तकनीक दी जा चुकी है। माइलेज को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने IntelliGo टेक्नोलॉजी भी दी है।

TVS Raider में फूल डिजिटल स्पीडोमीटर है। 125cc की यह बाइक 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ 5.9 सेकंड में 100 किलोमीटर तक की रफ्तार के साथ सड़क पर दौड़ेगा। बाइक को बैलेंस बनाने के लिए कंपनी ने 17 इंच के एलॉय व्हील लगाए हैं। यह बाइक ड्रम और ड्रिक्स दोनों वैरिएंट में उपलब्ध है।

TVS Raider के ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत 77 हजार 500 रुपए है, जबकि इसका दूसरा वैरिएंट डिस ब्रेक वाली बाइक की कीमत 85 हजार 469 रुपए है। बाजार में इसका मुकाबला होंडा के CB Shine, बजाज पल्सर 125cc, बजाज डिस्कवर 125cc, केटीएम 125 सीसी, हीरो के सुपर स्प्लेंडर जैसी बाइक से सीधी टक्कर है।

Trending