Connect with us

TECH

Ola Electric स्कूटर की बिक्री हुई शुरू, 20 हजार के भारी छूट पर मिल रहा यह शानदार स्कूटर

Published

on

बीते महीने 15 अगस्त 2021 को Ola कंपनी ने भारतीय बाजार में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर इलेक्ट्रिक ऑटो मार्किट में एक तूफान सा ला दिया। उस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री आज से शुरू हो चुकी है, आपको बता दें कि जिन लोगों ने 499 रु. में इसकी Pre-Booking की थी। उन लोगों को ही पहले स्कूटर दिया जा रहा है। भिन्न-भिन्न रंगों के विकल्प के साथ दो वेरिएंट में यह स्कूटर बाजारों में उपलब्ध है।

आपको पता हो कि Ola ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट में मार्केट में लांच किया था। S1 की कीमत 99,999 रुपए है, जबकि इसका दूसरा वेरिएंट S1 Pro की कीमत 1,29,999 रुपए है। दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान जैसे राज्य में रहने वाले कस्टमर को इस पर भारी छूट मिल रही है। साथ ही राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी में छूट के वजह से 20 हजार तक की भारी बचत ग्राहकों को होगी।

OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर की आप टेस्ट ड्राइव करके भी इसे आप कैंसिल कर सकते हैं। किफ़ायती EMI पर भी कस्टमर को इलेक्ट्रिक स्कूटर दी जाएगी, जिसके लिए कंपनी ने IDFC, HDFC, TATA CAPITAL जैसे बड़े बैंकों के साथ संयोजन किया है। अगर आप भी OLA की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेना चाहते हैं, तो इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मुफ्त में बुकिंग करा सकते हैं।

साथ ही बीते दिन ही OLA के CEO भाविश अग्रवाल ने अपने टि्वटर अकाउंट के माध्यम से यह घोषणा किया था, कि OLA भविष्य में फैक्ट्री भी खोलने की तैयारी कर रही है। जिसमें 10 हजार से भी ज्यादा महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। स्कूटर के दो वेरिएंट Ola S1 और Ola S1pro को महिलाएँ ही फैक्ट्री में तैयार करेंगी। यह वर्ल्ड की सबसे बड़ी महिलाओं द्वारा संचालित करने वाली फैक्ट्री में से एक साबित होगा।

Trending