Connect with us

BIHAR

दरभंगा एयरपोर्ट को नई जगह पर शिफ्ट करने के की प्रक्रिया तेज, अत्याधुनिक सुविधाओं में होगा इजाफा

Published

on

बिहार राज्य के दरभंगा हवाई अड्डा को अब नए स्थान पर शिफ्ट करने की कवायद तेज हो गयी है। जिसके तहत नए रनवे एवं सिविल एनक्लेव के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज हो गई है। फिलहाल नए रनवे के लिए भूमि चिह्नित कर प्रारंभिक अधिसूचना जारी हो चुकी है।

जिला भू-अर्जन कार्यालय के तरफ से नए रनवे के लिए वासुदेवपुर, बेला नवादा एवं बेलादुल्ला में 24 एकड़ भूमि के अधिग्रहण के लिए प्रारंभिक अधिसूचना प्रकाशित हो चुकी है। इस प्रस्ताव को डीएम राजीव रौशन द्वारा अनुमोदित किए जाने के बाद प्रारंभिक अधिसूचना प्रकाशन के लिए पूरी रिपोर्ट सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पास भेजी गई थी। इसकी पुष्टि जिला भू अर्जन पदाधिकारी अजय कुमार ने की है।

संकेतिक चित्र

उधर, नए सिविल एनक्लेव के लिए वासुदेवपुर मौजा में 54 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। इसके लिए भी प्रारंभिक अधिसूचना प्रकाशित करने की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए तैयार प्रस्ताव को आयुक्त के माध्यम से सरकार को भेजा जा रहा है। वहां से हरी झंडी मिलने के बाद इसकी भी प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।

बता दें कि दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए 78 एकड़ भूमि के अधिग्रहण के लिए बिहार कैबिनेट के तरफ से 336 करोड़ 76 लाख की स्वीकृति प्रदान की गयी है। कोरोना की वजह से कुछ दिनों तक काम बाधित रहा था। हालांकि अब कोरोना की तीसरी लहर के खत्म होने के बाद पुनः इसकी प्रक्रिया शुरू की गयी है। एयरपोर्ट के नयी जगह पर शिफ्ट होने से यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं मिलेगी।

वर्तमान समय में लोगों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पिछले 2 वर्षों से ठंड के मौसम में कोहरे के कारण कई उड़ानों को रद्द किया जा रहा है। इसके अलावा पार्किंग की भी समस्या है। नई जगह पर सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी। दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का काम पूर्ण होने के बाद NH-27 तक सिर्फ रानीपुर का इलाका ही व्यावसायिक गतिविधियों का हब नहीं बनेगा, बल्कि सकरी तक के इलाके में विकास की एक नई रोशनी मिलेगी। दरभंगा एयरपोर्ट की भौगोलिक स्थिति चौतरफा विकास का रास्ता खोल देगी। हालांकि वह दिन अब दूर नहीं है जब मिथिलांचल की अघोषित राजधानी दरभंगा पूरे देश में अपनी चमक बिखेरेगा।

Trending