Connect with us

BIHAR

बिहार में 6421 प्रधानाध्यापकों एवं 40,506 प्रधान शिक्षकों के लिए अप्रैल में होगा विज्ञापन जारी

Published

on

बिहार में अप्रैल से प्रारंभिक विद्यालयों में 40,506 प्रधान शिक्षकों एवं माध्यमिक-उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 6421 प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी होगा। इस मुद्दे पर शिक्षा विभाग एवं बिहार लोक सेवा आयोग के बीच सहमति हो गई है। इन दोनों पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा होगी जिसमें 150-150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। शिक्षा विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक प्रश्न एक अंक के होंगे। जबकि 0.25 प्रतिशत निगेटिव मार्किंग होगी। यानी 4 प्रश्न गलत होने पर एक अंक कटेंगे। दो घंटे की परीक्षा होगी।

परीक्षा में संबंधित हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामान्य अध्ययन और शिक्षक एप्टीट्यूट से जुड़े प्रश्न होंगे। प्रधानाध्यापक का संवर्ग प्रमंडल एवं प्रधान शिक्षक का संवर्ग जिला स्तर का होगा। प्रधानाध्यापक का तबादला प्रमंडल और प्रधान शिक्षक का तबादला जिला स्तर पर होगा। पटना में प्रधान शिक्षक के सबसे अधिक 1980 पद रिक्त हैं। जबकि प्रधानाध्यापक के सबसे अधिक पद 342 पूर्वी चंपारण में रिक्त हैं। वहीं शिवहर में प्रधान शिक्षक के सबसे कम पद 216 हैं। जबकि अरवल में प्रधानाध्यापक के सबसे कम 33 पद रिक्त हैं।

प्रधानाध्यापक के लिए योग्यता

न्यूनतम 31 और अधिकतम 47 वर्ष आयु के शिक्षक प्रधानाध्यापक पद के लिए आवेदन कर सकेंगे। 2012 या उसके बाद नियुक्त शिक्षक के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। मान्यता प्राप्त विवि से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होना चाहिए। एससी, एसटी, अति पिछड़ा, पिछड़ा, दिव्यांग, महिला और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए न्यूनतम निर्धारित अंक में 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विवि, राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी आलिम की डिग्री और केएसडीएस की शास्त्री की डिग्री को स्नातक के समतुल्य माना जाएगा। अभ्यर्थी को बीएड या बीएएड या बीएससीएड उत्तीर्ण होना चाहिए।

प्रधान शिक्षक पद के लिए योग्यता

प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक की नियुक्ति के लिए पंचायत या नगर प्रारंभिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम 8 वर्ष तक लगातार सेवा कर चुके शिक्षक आवेदन कर सकेंगे। उम्र सीमा निर्धारित नहीं हैं। पंचायती राज संस्था एवं नगर निकाय संस्था के तहत स्नातक शिक्षक, जिनकी सेवा संपुष्ट है, यानी जो 2 वर्षो से अधिक कार्य किये हैं, वे आवेदन कर सकेंगे। 2012 या उसके बाद नियुक्त शिक्षक के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। मान्यता प्राप्त विवि से स्नातक में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होना चाहिए। एससी, एसटी, अति पिछड़ा, पिछड़ा, दिव्यांग, महिला और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए न्यूनतम निर्धारित अंक में 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। अभ्यर्थी को डीएलएड या बीटी या बीएड या बीएएड या बीएससीएड या बीएलएड उत्तीर्ण होना चाहिए।

ये है अनुभव
सीबीएसई, आईसीएसई, बीएसईबी से स्थायी संबद्धता प्राप्त स्कूल में उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर न्यूनतम 10 और माध्यमिक विद्यालय में 12 वर्ष की सेवा। 

Trending