Connect with us

BIHAR

75 एकड़ में सिमट जाएगा दरभंगा मेडिकल कॉलेज का नया कैंपस, 2024 तक बनेंगे नए भवन।

Published

on

300 एकड़ एरिया में फैला दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का नया कैंपस अब लगभग 75 एकड़ में सिमट जाएगा। बाकी के 200 एकड़ भूमि राज्य के दूसरे एम्स के निर्माण के लिए हस्तांतरित की जा चुकी है। डीएमसीएच से 200 एकड़ भूमि लेकर दरभंगा एम्स का निर्माण होना है। इस तरह दरभंगा एम्स और दरभंगा मेडिकल कॉलेज के अलग-अलग परिसर होंगे।

भूमि निर्धारण को लेकर जिला प्रशासन, अस्पताल प्रशासन और इंजीनियरों के बीच लगातार बैठकों का दौर जारी है। डीएमसीएच के अधीक्षक डॉ हरिशंकर मिश्रा ने बताया कि दरभंगा एम्स निर्माण के लिए 200 एकड़ जमीन देने के बाद बाकी के 75 एकड़ जमीन बची है, उसमें कई जगहों पर अतिक्रमण है। उसे खाली कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

भूमि निर्धारण को लेकर जिला प्रशासन ने सदर सीओ और अंचल अमीन के साथ जमीन के नक्शे को लेकर बातचीत की है। अधीक्षक ने बताया कि इसी महीने पटना की एक एजेंसी दरभंगा आएगी जो डीएमसीएच के नए भवन के निर्माण का रूपरेखा तैयार करेगी। उन्होंने बताया कि डीएमसीएच का नया भवन 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा।

बता दें कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए मिथिला नरेश महाराजा रामेश्वर सिंह ने 275 एकड़ भूमि दान किया था। हाल ही में बिहार सरकार ने दरभंगा एम्स निर्माण के लिए 200 एकड़ जमीन स्वास्थ्य मंत्रालय को हस्तांतरित कर दी है। एम्स निर्माण के लिए पहले ही बजट को मंजूरी मिल चुकी है। जल्द ही मिट्टी भराई का काम पूरा होते ही भवन निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

Trending