Connect with us

BIHAR

मुजफ्फरपुर से टाटा- रांची के लिए बसों का परिचालन होगा शुरू, जाने किस रूट का कितना है किराया?

Published

on

अब आगामी 18 फरवरी से पथ परिवहन विभाग, मुजफ्फरपुर से टाटा- रांची के लिए AC बस सेवा का परिचालन शुरू करेगा। इसके लिए विभाग द्वारा हरी झंडी मिल गई है। साथ ही इसका भाड़ा और समय भी निर्धारित कर दिया है।मुजफ्फरपुर रांची और टाटा रुट पर परिवहन निगम की 2 बसों का परिचालन किया जाएगा। हालांकि इस रुट पर पहली बार सरकारी बसों का परिचालन किया जा रहा है।

मुजफ्फरपुर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक अशीष कुमार ने बताया कि पहली बार पथ परिवहन निगम की बसो का परिचालन मुजफ्फरपुर से रांची-टाटा के लिए शुरू किया जा रहा है। इसका बुकिंग भी प्रारंभ हो गया है। इस बस में 42 सीट की है। पहले दिन 7 यात्रियों ने निगम के पोर्टल से रांची के लिए सीट बुक कराया है। निगम के पोर्टल के अलावा निजी बेव साइट से भी इसकी बुकिंग की जा सकती है।

वहीं डिप्टी क्षेत्रीय प्रबंधक सुमन प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि यह बस मुजफ्फरपुर से शाम 4 बजे रवाना होगी उसके बाद पटना, बिहारी शरीफ, रजौली, तिलैया, बढ़ही, हजारी बाग, रामगढ़, रांची होते हुए सुबह 6 बजे टाटा पहुंचेगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इमलीचट्टी स्थित सरकारी बस स्टैंड से इसका परिचालन होना है। वहीं, टाटा से भी प्रत्येक दिन शाम 4 बजे खुलेगी। और अगले दिन सुबह 5:50 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। टाटा से रवाना होने के बाद रांची, रामगढ़, हजारीबाग, बढ़ही, तिलैया, रजौली, नवादा, बिहार शरीफ, पटना होते हुए मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

  • बस का किराया अप रूट
  • मुजफ्फरपुर-टाटा – 830रुपये
  • मुजफ्फरपुर-रांची – 636रुपये
  • मुजफ्फरपुर-रामगढ़- 576रुपये मुजफ्फरपुर-हजारीबाग- 509रुपये मुजफ्फरपुर-बढ़ही- 458रुपये मुजफ्फरपुर-तिलैया- 396 रुपए
  • मुजफ्फरपुर- रजौली – 357रुपये मुजफ्फरपुर-बिहार शरीफ- 261रुपये मुजफ्फरपुर-पटना- 158 रुपए

डाउन रुट

  • टाटा-मुजफ्फरपुर- 830 रुपए
  • टाटा-पटना- 721 रुपए
  • टाटा- बिहारशरीफ- 611 रुपए
  • टाटा -नवादा- 559 रुपए
  • टाटा-रजौली- 525 रुपए
  • टाटा-तिलैया- 492 रुपए
  • टाटा-बढ़ही- 432 रुपए
  • टाटा- हजारीबाग- 377 रुपए
  • टाटा-रामगढ़- 300 रुपए
  • टाटा-रांची- 231 रुपए

Trending