Connect with us

CAREER

10वीं पास युवाओं के लिए चितरंजन लोकोमोटिव में नौकरी का शानदार मौका, नहीं होगी परीक्षा

Published

on

आपको बता दें कि नौकरी की चाह रखने वाले बिहार और झारखंड राज्यों के युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही है। चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स में अपरेंटिस के कुल 492 पदों पर भर्ती निकली गई है, इन पदों के लिए किसी भी तरह की कोई परीक्षा और साक्षात्कार नहीं ली जानी है। इसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट द्वारा दी गई है।

भारतीय रेलवे की एक यूनिट चितरंजन लोकोमोटिव में अप्रेंटिस पद के लिए 493 भर्ती निकाली गयी है इस भर्ती में अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक पास उम्मीदवारों की योग्यता रखी गई हैं। उम्मीदवारों के पास NCVT से मान्यता प्राप्त ITI का प्रमाण पत्र भी होना काफी जरूरी है। अभ्यर्थियों का चयन मैट्रिक में प्राप्त अंकों के आधार पर मेधा सूची तैयार कर ही किया जाएगा।

उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट clw.indianrailways.gov.in पर जाकर 3 अक्टूबर 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं www.apprenticeshipindia.org पर जाकर उम्मीदवारों को नामांकन करना अनिवार्य है। चयनित हुए उम्मीदवारों को Email व Mobile के माध्यम से जॉब लेटर देकर सूचित किया जाएगा।

आवेदकों की उम्र 15 से 24 वर्षों के बीच होनी चाहिए। OBC के उम्मीदवारों को लिए 3 साल, SC/ST के आवेदकों के लिए 5 साल जबकि दिव्यांगों के लिए 10 साल की छूट दी जा रही है। साथ ही बता दें कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में तकरीबन 215 दिनों में 300 रेल इंजन कारखाना का रिकॉर्ड चितरंजन लोकोमोटिव ने अपने नाम दर्ज किया था।

Trending