Connect with us

CAREER

10वीं के बाद यह कोर्स सीधे दिलाएगा नौकरी, सरकारी और निजी दोनों रोजगार दिलाने में भी है मददगार

Published

on

बिहार के सभी आइटीआइ (ITI) को सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाने की योजना पर तेजी से काम हो रहा है। अगले साल से 6 नए कोर्स आरंभ किये जायेंगे जो नई एडवांस टेक्नोलाजी पर आधारित होंगे। यह युवाओं को बेहतर रोजगार दिलाने में कारीगर सिद्ध होंगे। ये कोर्स आर्क वेल्डिंग व औद्योगिक रोबोटिक्स, आइओटी और डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, इलेक्ट्रिक वाहन प्रशिक्षण, मशीनिंग, विनिर्माण एडवाइजर, आइटी एवं डिजाइन, सभी प्रकार की मरम्मत और रखरखाव, आधुनिक प्लंबिंग में ट्रेनिंग से जुडे हैं।

श्रम संसाधन मंत्री जिवेश कुमार के अनुसार युवाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से ITI अपग्रेडेशन पर काम मे तेजी लाया जा रहा है। विद्यार्थियों को एडवांस टेक्नोलाजी के लिए प्रशिक्षण की सुविधा होगी। इसके तहत ITI में मशीन लर्निंग, ग्राफिक डिजाइन, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, इलेक्ट्रिकल, रोबोटिक मेंटेनेंस आदि की तकनीक में मशीनें लगाकर एवं अन्य इंडस्ट्री के सहयोग से ITI को और विकसित किया जाएगा।

आनलाइन ट्रेनिंग एवं फिजिकल ट्रेनिंग की व्यवस्था होगी। टाटा टेक्नोलाजी सभी ITI को सहयोग करेगी और नए अपग्रेड टूल्स मशीनरी एवं पाठ्यक्रम बनाने में मदद करेगी। साथ ही, अब ITI के प्रबंधन एवं संचालन के लिए प्रबंध समितियों का गठन अनिवार्य किया जा रहा है। यह ITI कोर्स सरकारी और निजी नौकरी के साथ रोजगार दिलाने में भी मददगार है। हालांकि यह कोर्स 10वीं पास करने के बाद ही किया जा सकता है। इसके लिए बिहार राज्‍य संयुक्‍त प्रतियोगिता परीक्षा, पर्षद प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है। सरकारी ITI में बहुत हीं कम खर्च में अच्छी शिक्षा ग्रहण की जा सकती है। आजकल ITI ट्रेनिंग वालों की हर जगह डिमांड है।

Trending