BIHAR
सरकार ने उठाया कारगर कदम, पंचायतों में शीघ्र ही बहाल किये जायेंगे 8067 कार्यपालक सहायक, जाने पूरी डिटेल्स
सरकार ने बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के सहुलियत के लिए एक कारगर कदम उठाया है। अब लोगों को जाति, आवासीय, आय और आचरण प्रमाण पत्र के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। पंचायती राज विभाग इसके लिए शीघ्र ही लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से पंचायतों में यह व्यवस्था शुरू करेगी।
ग्रामीणों को यह सुविधा उपलब्ध कराने के लिए फिलहाल 7800 कार्यपालक सहायको को नियुक्त किया गया हैं। बिहार सरकार द्वारा शीघ्र ही 8067 पंचायतों में एक-एक कार्यपालक सहायक की भर्ती की जाएगी। शनिवार को पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने भाजपा कार्यालय में मीडिया के सामने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया और 8067 कार्यपालक सहायकों की नियुक्ति करने के विषय मे भी कहा।
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि ये कम्प्यूटर ऑपरेटर होंगे। इनकी नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट आधारित बेल्ट्रान के जरिए की जाएगी। इसके साथ ही हर पंचायतों में स्थापित RTPS काउंटरों का संचालन भी बेहतर तरीके से हों, इसके लिए एक-एक लेखापाल एवं IT सहायकों की भर्ती की जाएगी। IT सहायकों से 60 वर्ष की उम्र तक सेवा ली जाएगी।
- BIHAR3 years ago
Arya-Go का स्पेशल पैकेज,अब मात्र 21 हजार में मिलेगा 21 कारों का काफिला
- BIHAR3 years ago
बिहार में स्कूलों का अवकाश कैलेंडर जारी, जानें 2022 में स्कूलों में कितने दिनों की होंगी छुटियाँ
- STORY3 years ago
मां चलाती थीं पेट्रोल पंप और सिर्फ 22 साल की उम्र में बेटी UPSC क्रैक कर बनी IAS अधिकारी