Connect with us

NATIONAL

रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, 557 दिन बाद शुरू हुई जनरल टिकट पर रेल यात्रा

Published

on

2 वर्षो तक वैश्विक महामारी कोविड-19 की वजह से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। ट्रेनें बंद हो गईं थी, यात्रियों को मुश्किलें हो रहीं थीं। ट्रेनों का संचालन भी शुरू हुआ, लेकिन टिकट न मिलने से यात्रियों को परेशानी हो रही थी। दरसल रेलवे द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि, 557 दिन बाद जनरल टिकट पर यात्रा की सुविधा बहाल करेगी। 8 मार्च से आधा दर्जन पैसेंजर ट्रेनों में सामान्य दर्जे के टिकट पर यात्रा प्रारंभ हो जाएगी।

कोरोना के चलते रेलवे ने 1 मई 2020 से जनरल टिकट पर यात्रा करने पर रोक लगा दी थी। वहीं अब 557 दिन बाद जनरल टिकट पर यात्रा की सुविधा बहाल हो रही है।जबलपुर रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि मंडल से खुलने वाली जबलपुर रीवा शटल गाड़ी संख्या 01705/06 में रेलवे ने सामान्य श्रेणी के 2 डब्बे डी-9 एवं डी-10 के साथ ही पार्सल यान में भी सामान्य श्रेणियों को अनारक्षित टिकट पर प्रवेश की सुविधा दी है।

प्रतीकात्मक चित्र

ऐसे ही जबलपुर से रीवा जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 02289/90 में भी डी 01, 15, 16, 17 में और जबलपुर से हबीबगंज के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 02051/52 के डी-5 एवं 6 तथा पार्सल यान में सामान्य श्रेणी के अनारक्षित यात्री भी यात्रा कर सकेंगे।

इसकी जानकारी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने दी साथ ही कहा कि इटारसी से चलकर प्रयागराज जाने वाली पैसेंजर गाड़ी संख्या 01117 में भी डी 6, 7, 8, 9 में अनारक्षित यात्री यात्रा कर सकेंगे। इसी तरह इटारसी से चलकर जबलपुर, कटनी, दमोह, सागर मार्ग से भोपाल जाने वाली विंध्याचल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 01271/72 में भी डी-6 और डी-9 डिब्बे में सामान्य श्रेणी के यात्रियों के लिए सीट उपलब्ध होंगी। वहीं भोपाल-दमोह के बीच चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 01161/62 में भी दो कोच डी-10, 11 सामान्य श्रेणी के यात्रियों के लिए अनारक्षित रहेंगे।

रेलवे ने MST पासधारियों को भी राहत दी है। जबलपुर रेल मंडल में चलने वाली गाडिय़ों सहित भोपाल एवं कोटा मंडल की 3 गाडियों में अब अप-डाउन करने वाले यात्रियों के लिए पश्चिम मध्य रेल ने मंथली सीजन टिकट MST की सुविधा बहाल कर दी है। अप-डाउन करने वाले रेल यात्री मासिक अथवा त्रिमासिक किफायती टिकट पर अधिसूचित की गई पैसेंजर गाडियों में यात्रा के पात्र होंगे। इसके पहले हाल ही में ऐसी टिकट पर मेमू ट्रेन में यह सुविधा शुरू की गई थी।

इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि जबलपुर मंडल की जबलपुर-रीवा शटल गाड़ी संख्या 01705/06, कटनी-बरगवां मेमू गाड़ी संख्या 06623/24 तथा इटारसी से जबलपुर होकर प्रयागराज को जाने वाली गाड़ी संख्या 01117 के साथ भोपाल मंडल की गुना-ग्वालियर गाड़ी संख्या 01883/84, कोटा मंडल की पैसेंजर गाड़ी संख्या 05913/14 एवं 09802 में भी MST टिकटधारी यात्रियों को सामान्य श्रेणी के डिब्बे में यात्रा की अनुमति दी गई है। उल्लेखनीय है कि जबलपुर-रीवा शटल में कटनी की दिशा में अप-डाउन करने वाले यात्रियों की संख्या अधिक रहती है। जिसको लेकर रेल प्रशासन ने इस गाड़ी सहित शेष अन्य 5 गाडिय़ो में भी MST की सुविधा 12 नवम्बर से शुरू की थी।

Trending