BIHAR
मुजफ्फरपुर को मिलेगा केंद्र सरकार की बड़ी सौगात, NHAI कराएगी फोरलेने जैसी रिंग रोड का निर्माण
स्मार्ट सिटी के लिस्ट में शामिल मुजफ्फरपुर के विस्तारीकरण के बाद अब केंद्र सरकार रिंग रोड की बड़ी सौगात देने वाली है। पहले पथ निर्माण विभाग से रिंग रोड के निर्माण का प्रस्ताव था, लेकिन अब इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार अपने हाथों में ले ली है। इसका निर्माण अब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) करायेगा। हालांकि इसके लिए मंत्रालय ने जिस गांव व नवगठित नगर पंचायत माधोपुर सुस्ता से होकर रिंग रोड का निर्माण होगा। उस गांव व नगर पंचायत की अधिसूचना जारी करते हुए भूमि अधिग्रहण का काम शुरू करने का निर्देश दिया गया है।
पहले से प्रस्तावित रिंग रोड का निर्माण कराने की जिम्मेदारी पथ निर्माण विभाग को दी गई थी। विभाग द्वारा 344 करोड़ रुपये खर्च होने का प्रस्ताव तैयार किया था। जीसमें भूमि अधिग्रहण के बदले भुगतान की राशि भी शामिल थी, किंतु बाद में जब शहर विस्तारीकरण के साथ रिंग रोड की चौड़ाई बढ़ाने का निर्माण लिया गया। तब इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार के पास भेज दिया गया है।
मुज़फ़्फ़रपुर में बनने वाला सड़क इन गांव व थाना नंबर से होकर गुजरेगा रिंग रोड, राेहुआ वीर नारायण (277), टड़वां (682), हसन चक (680/288), दिघरा रामपुर शाह (276), बैधनाथपुर (681), भटौलिया उर्फ शाहजहांपुर (415), रघुनाथपुर जगदीश (278), बहादुरपुर (690), अकबरपुर (688), पुनास राजा (687), पुनास चतुरी (683), मुशहरी उर्फ राधानगर (475), रोहुआ राजाराम (414), कोठिया दाखिली (413), नान्हू चक उर्फ युसुफपुर (692), राेहुआ अपूछ (279), पीर महम्मदपुर (691), मिरदाही (686), कन्हौली विशुनदत (411), अब्दुलनगर उर्फ माधोपुर (684), हरपुर बखरी (689), दिघरा पट्टी (275/289), और चक अहमद (339) शामिल है।
कुढ़नी प्रखंड के माधोपुर सुस्ता नगर पंचायत सहित कुल 8 गांव शामिल है। इसमें मोहम्मदपुर मोबारक (295), सिवान पट्टी (297), चक भीखी (296), विशुनपुर गीधा (298), मधौल (838), माधोपुर सुस्ता (297), खबड़ा उर्फ कीरतपु गुरदास (334) व मादापुर रैयनी (336) है। वहीं, कांटी प्रखंड के 5 गांव शामिल है, जो चिकनौटा उर्फ हरपुर लाहौरी (389), मधुवन जगदीश (391), शाहपुर (390), बरमतपुर (393) व सदातपुर (392) शामिल है।
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28, 77, 57 व 102 को यह रिंग रोड जोड़ेगा। इसमें मुजफ्फरपुर-पटना फोरलेन से निकला रिंग रोड माधोपुर सुस्ता होते हुए एनएच 28 में काजीइंडा के पास मिलेगा। यह बुधनगरा-रजवाड़ा पथ में मणिका के पास बूढ़ी गंडक नदी को क्रॉस करते हुए एनएच 57 में मझौली के पास मिलेगा। इससे तीनों NH आपस में जुड़ जायेंगे, जिसकी प्रस्तावित लंबाई 21.10 किमी है। इस सड़क में बूढ़ी गंडक नदी पर बुधनगरा घाट पर आरसीसी उच्चस्तरीय 2 ब्रिज का निर्माण प्रस्तावित है। जिसमे से 1 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर एवं दूसरा मुजफ्फरपुर- हाजीपुर रेल मार्ग पर होगा।
मुजफ्फरपुर-पटना फोरलेन को डायरेक्ट मधौल से पताही, खरौना होते हुए रेवा रोड को पर कर सदातपुर कांटी तक फोरलेन का निर्माण अभी NHAI द्वारा कराया जा रहा है, जिसकी लंबाई करीब 17 किमी है। कांटी सुधा डेयरी से मझौली तक दरभंगा- मुजफ्फरपुर को जोड़ने वाली NH 57 को जोड़ते हुए पश्चिमी क्षेत्र का एक रिंग रोड होगा। यह मधौल से काजीइंडा से होते हुए मझौली तक मुजफ्फरपुर के पूर्वी भाग को जोड़ता है। इस रिंग रोड के निर्माण होने से NH-57, NH-28 व NH-77 को शहर के बाहरी छेत्र से जोड़ देगी।
हालांकि इसके फायदे, शहर पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा , रिंग रोड होकर ही शहर में बिना प्रवेश किये बाहर से ही भारी वाहन निकल जायेगी, कम समय में एक-दूसरे NH में इंट्री करने का मिलेगा मौका, पटना से दरभंगा, समस्तीपुर के अलावा मोतिहारी, सीतामढ़ी जाना काफी आसान हो जाएगा। पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अंजनी कुमार ने कहा कि पहले पथ निर्माण विभाग को इस काम को कराने की जिम्मेवारी सौपी गयी थी, लेकिन अब NHAI के पास ट्रांसफर कर दिया गया है। NHAI अब अपने स्तर से इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू करेगी।
Source- Prabhat Khabar
- BIHAR3 years ago
Arya-Go का स्पेशल पैकेज,अब मात्र 21 हजार में मिलेगा 21 कारों का काफिला
- BIHAR3 years ago
बिहार में स्कूलों का अवकाश कैलेंडर जारी, जानें 2022 में स्कूलों में कितने दिनों की होंगी छुटियाँ
- STORY3 years ago
मां चलाती थीं पेट्रोल पंप और सिर्फ 22 साल की उम्र में बेटी UPSC क्रैक कर बनी IAS अधिकारी