Connect with us

BUSINESS

मात्र 5 हजार रुपए से शुरू किया बिजनेस, आज हैं 1 लाख 45 हजार करोड़ D–Mart के मालिक

Published

on

आज आपको हम बताने जा रहे है ऐसे इंसान की सफलता की कहानी जो कभी 5 हजार रूपए से बिजनेस की शुरुआत कर आज 1 लाख 45 हजार करोड़ के मालिक हैं। जी हाँ हम बात कर रहे है राधाकिशन दमानी की जो आज अमीरों के फेयर लिस्ट में 98वें नंबर में गिनती होती है। रिटेल कंपनी D-Mart के फाउंडर राधाकिशन दमानी की कहानी किसी सपने के सच होने जैसा है। लोग इन्हें “रिटेल किंग” के नाम से भी जानते है।

आपको बताते चलें कि राधाकिशन दमानी राजस्थान के बीकानेर से मारवाड़ी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। मुंबई यूनिवर्सिटी से वाणिज्य में नाम लिखाने के बाद पहले ही साल दमानी ने पढ़ाई को अलविदा कह दिया था। पिता शेयर ब्रोकर का काम करते थे। पिता के निधन के बाद दमानी ने इसकी जिम्मेदारी उठा ली। फिर घाटे में चल रहे, बॉल बेयरिंग के बिजनेस को बंद कर दिया। कुछ दिनों बाद दमानी ने अपने भाई के साथ शेयर मार्केट में पैसा लगाने का काम शुरू किया। पाँच हजार रुपए से इसकी शुरुआत की। 90 के दशक में जब देश की वित्तीय स्थिति खराब थी, उस समय दमानी ने जमकर पैसा बनाया।

राधाकिशन दमानी ने साल 2002 में मुंबई के पबई इलाके में D–Mart का पहला स्टोर शॉप खोला था और उनका ये बिजनेस धीरे-धीरे बढ़ने लगा। आज देश में कुल 300 से भी ऊपर स्टोर्स है। आज कंपनी का नेट वर्थ बिलेनियर्स इंडेक्स इंडेक्स के मुताबिक 1 लाख 45 हजार करोड़ है।

साथ ही बता दें कि उनकी कंपनी एक नए फार्मूले के तहत संचालन करती है, D–Mart का कोई भी स्टोर किराए पर नहीं होता है, उनका मालिकाना हक कंपनी के पास ही रहता है। जहाँ अन्य कम्पनियाँ अपने सप्लायर को 20 से 30 दिनों में पेमेंट करती है, जबकि D–Mart में 10 दिनों के अंदर पेमेंट कर दिया जाता है।

राधाकिशन दमानी ने ने कुछ महीनों पहले ही भारत देश का बहुत ही महँगा बंगला मुंबई के मालाबार हिल्स में एक हजार करोड़ रुपए में खरीदा था। दमानी को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो, इसके लिए वो हमेशा सफेद रंग की सर्ट पहनते हैं। वह हर कुंभ में स्नान के लिए भी जाया करते हैं।

Trending