Connect with us

BIHAR

बिहार स्थित मुंगेर के रेलवे सह सड़क पुल शुरू करने का रास्ता साफ इस दिन से शुरू होगा वाहनों का परिचालन

Published

on

मुंगेर जिले में स्थित रेलवे सड़क पुल लगभग 18 वर्षों से अटका हुआ है। इस संदर्भ में राज्य सरकार ने पुल से जुड़ी समस्या को दूर कर इसे जल्द शुरू करने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को हुए राज्य कैबिनेट बैठक के दौरान सरकार ने फैसला लिया कि इस पुल के एप्रोच पथ के निर्माण के लिए 57 करोड़ रुपए आवंटित किए जाएंगे साथ ही सरकार भूमि का अधिग्रहण में आने वाली समस्या को दूर करेगी।

मुंगेर पुल के बाकी काम को जल्द पूरा कर इसे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस के अवसर पर 25 दिसंबर 2021 को लोकार्पण किया जाएगा। जिसके बाद से इस पर वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार मुंगेर पुल के लिए लगभग 500 मीटर लंबाई वाला एप्रोच पथ का निर्माण किया जाना है। एप्रोच पथ निर्माण के लिए लगभग 9 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण में समस्या आ रही है, जिसे पूरा करने के लिए और विशेष पहल की जा रही है। यह परियोजना लगभग 13 साल विलंब होने के कारण इस पर आने वाला खर्च करीब 3 गुना बढ़ चुका है।

इस पुल के निर्माण पर 921 करोड रुपए लागत आना था जो 13 वर्ष विलंब होने के कारण बढ़कर 2774 करोड़ रुपए हो गई है। इस पुल के शुरू होने के बाद मुंगेर जिले से बेगूसराय और खगड़िया की दूरी मात्र 30 से 40 किलोमीटर हो जाएगी। राज्य कैबिनेट बैठक के दौरान बिहार के पथ निर्माण मंत्री नवीन नितिन ने कहा कि बिहार सरकार ने 2003 से अटके मुंगेर रेल-सह-सड़क पुल में आने वाली बाधा को दूर करने का निर्णय लिया है।

Trending