BIHAR
बिहार में 12 सड़क और बाईपास निर्माण के लिए केंद्र की ओर से 872 करोड़ होंगे खर्च, देखें बनने वाले सड़कों की सूची
बिहार में सड़कों की कनेक्टिविटी बेहतर हो इसके लिए राज्य सरकार लगातार नई सड़कें और बाईपास का निर्माण कर रही हैं। केंद्र सरकार ने बिहार के कई शहरों में नई सड़क व बाईपास बनाने के लिए करोड़ों रुपए की राशि को स्वीकृति दी है।
केंद्र सरकार ने बिहार में CRF योजना के अंतर्गत लगभग 120.79 किमी लंबाई में 12 सड़कों के निर्माण के लिए 872,52 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। आपको बता दूं कि इस प्रोजेक्ट के तहत लगभग 494.16 करोड़ रुपये से मुख्य जिला सड़कों का लगभग 82.69 किमी लंबाई में, लगभग 378.84 करोड़ रुपए की लागत से 38.1 किमी लंबाई में बाईपास का निर्माण किया जाना है।
#बिहार_के_विकास को गति प्रदान करने हेतु #पथ_निर्माण के लिए 872 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौग़ात देने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी @narendramodi जी एवं केंद्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी @nitin_gadkari जी का हार्दिक आभार एवं अभिनंदन-
— Nitin Nabin (@NitinNabin) April 8, 2022
केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत बिहार के जिन 12 सड़कों और बाईपास निर्माण हेतु स्वीकृति मिली है, उसमें छितनावां (NH-30)- उसरी (दानापुर-शिवाला पथ निर्माण विभाग रोड), परसा बाइपास रोड, मीठापुर खगौल मेन रोड-बीडी कॉलेज रोड-गौरिया मठ-मीठापुर बी एरिया रोड-मीठापुर NH-30 रोड और लिंक रोड, रिविलगंज से विशुनपुरा बाइपास, गरखा बाइपास रोड, अमनौर बाइपास, आरसीसी ब्रिज अखाड़ा घाट के नजदीक, गया शहर में एनएच-83 का बायां हिस्सा, इटरही-धनसोई रोड, मैरवा-धरौली रोड, निधि चौक से रेलवे स्टेशन महावीर मंदिर चौक, अमनौर बाइपास व जहानाबाद बाइपास के अंत से शुरू होने से NH-83 का शेष हिस्सा शामिल हैं।
केंद्र सरकार की तरफ से सड़क योजनाओं को स्वीकृति मिलने पर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया है। मंत्री ने कहा निरन्तर समय-समय पर सड़क निर्माण की समीक्षा की जा रही है और आवागमन में गुणात्मक सुधार हेतु उनका विभाग निरन्तर प्रयास में लगा है।
वहीं अफसरों को निर्देश देते हुए मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि सीआरएफ योजना में सड़कों का निर्माण एनएच के मानक के मुताबिक करें। निर्माण में क्रस्ट थिकनेस, पेवमेंट की चौड़ाई का खास ख्याल रखा जाए। केंद्र सरकार की ओर से मिली राशि का पूरा उपयोग करते हुए समय रहते ही सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो जाना चाहिए।
- BIHAR3 years ago
Arya-Go का स्पेशल पैकेज,अब मात्र 21 हजार में मिलेगा 21 कारों का काफिला
- BIHAR3 years ago
बिहार में स्कूलों का अवकाश कैलेंडर जारी, जानें 2022 में स्कूलों में कितने दिनों की होंगी छुटियाँ
- STORY3 years ago
मां चलाती थीं पेट्रोल पंप और सिर्फ 22 साल की उम्र में बेटी UPSC क्रैक कर बनी IAS अधिकारी