Connect with us

BIHAR

बिहार में स्नातक पास छात्राओं के खाते में जल्द आएंगे 25 हजार रुपये, वित्त विभाग ने दी मंजूरी

Published

on

बिहार सरकार द्वारा बिहार में स्नातक उत्तीर्ण 53 हजार 600 छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के लिए शिक्षा विभाग के 134 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को वित्त विभाग की तरफ से मंजूरी मिल गई है। प्रोत्साहन राशि जल्द ही इन छात्राओं के बैंक खाते में जाएगी। प्रोत्साहन राशि वित्त रहित मान्यता प्राप्त कॉलेजों से 2018 के बाद जो छात्राएं स्नातक पास कर ली है,उनको दी जाएगी। लेकिन विश्वविद्यालय के लापरवाही के कारण जयप्रकाश नारायण,वीर कुंवर सिंह, और मगध विश्वविद्यालय इन तीनों मान्यता प्राप्त कॉलेजों की छात्राओं का सत्यापन नहीं हो पाया है।जिस कारण उन्हें अभी तक प्रोत्साहन राशि नही मिल पाई है।

इन विश्वविद्यालयों की लापरवाही को शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. रेखा कुमार ने इस विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को राज्य उच्च शिक्षा परिषद की बैठक में तलब किया है। और कहा है कि उन्हें जल्द ही सत्यापन करवाकर देना होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो जल्द ही उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत स्नातक पास करने वाले सभी कोटि की छात्राओं को 25000 रुपये की राशि दी जाती है। फिलहाल एक अप्रैल 2021 के बाद स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं के लिए योजना राशि दोगुनी यानी 50 हजार मिलेगी।

विभिन्न विश्वविद्यालयों से स्नातक उत्तीर्ण लगभग सवा दो लाख छात्राओं ने प्रोत्साहन राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया है। पिछले माह 14 हजार 400 छात्राओं को लगभग 35 करोड़ दिए गए थे। इसके पहले भी 11 हजार से अधिक छात्राओं को राशि दी जा चुकी है। लेकिन अभी भी लगभग 2 लाख छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देना बाकी है। स्नातक प्रोत्साहन योजना के तहत विवाहित और अविवाहित दोनों ही छात्राओं को राशि दी जाती है। आवेदन करने वाली छात्राओं की विश्वविद्यालय और शिक्षण संस्थानों के माध्यम से सर्टिफिकेट की जांच के बाद प्रोत्साहन राशि डीबीटी के माध्यम से बैंक खाते में भेजा जाता है। राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों से स्नातक पास 2.20 लाख छात्राओं को 550 करोड़ राशि देनी थी।लेकिन अभी भी लगभग 1.90 लाख छात्राओं को प्रोत्साहन राशि नही दी गई है।

Trending