Connect with us

BIHAR

बिहार में युवाओं को उद्योग शुरू करने के लिए सरकार देगी 10 लाख का लोन, वापस चुकाना होगा सिर्फ 5 लाख

Published

on

औद्योगीकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार की योजना, बिना ब्याज के मिलेगा 10 लाख का बैंक लोन, इन 10 लाख रुपयों में से सरकार की ओर से 5 लाख रुपये अनुदान के रूप में दिए जाएंगे, अर्थात 10 लाख में से सिर्फ 5 लाख रुपये वापस चुकाने होंगे।

बिहार सरकार द्वारा औद्योगीकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए बहुत ही खास योजना शुरू किया गया है। बिहार सरकार की ओर से शुरू की गई इस योजना के अंतर्गत बिना किसी ब्‍याज के उद्योग स्‍थापित करने के लिए 10 लाख रुपए तक लोन मिल सकता है और इस योजना में लोन का आधा हिस्‍सा ही यानी सिर्फ 5 लाख रुपए ही भुगतान करने होंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने योजनाओं के लिए आवेदन किए जाने को बने पोर्टल भी शुरू किया है।

इन योजनाओं के तहत उद्योग लगाने के लिए अधिकतम 10 लाख रुपये सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें सिर्फ 5 लाख रुपये का अनुदान होगा। जिसमे 5 लाख रुपये के ऋण पर महिलाओं को ब्याज नहीं देना होगा। इसके अलावा युवा उद्यमियों को मात्र 1 प्रतिशत का ब्याज देना होगा।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, चंचल कुमार, सचिव अनुपम कुमार और विशेष कार्य अधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित रहे। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, विकास आयुक्त आमिर सुबहानी, उद्योग विभाग के सचिव नर्मदेश्वर लाल व उद्योग विभाग के अन्य आला अधिकारी जुड़े हुए थे। इसके अलावा सभी जिला उद्योग केंद्रों के महाप्रबंधक भी इस कार्यक्रम से जुड़े थे।

Trending