BIHAR
बिहार में बस से सफर करना हुआ महंगा, किराए में 20 फीसदी तक कि वृद्धि, यात्रा से पहले जान लें किराया
बिहार में आज (बुधवार) से बस के किराये में बढ़ोतरी कर दी गई है। अब बस का सफर करने के दौरान लोगों को 18 से 20% तक अधिक किराया देना होगा। बढ़ा हुआ किराया बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा आज से लागू कर दिया गया है। बढ़ती महंगाई का असर अब बस के सफर में भी देखने को मिलेगा। रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को अब बढ़े हुए बस किराये के साथ यात्रा करनी होगी। बुधवार से बिहारशरीफ से पटना आने-जाने वाले यात्रियों को अब 116 रुपये किराया देना होगा जो की पहले मात्र 90 रुपये देना पड़ता था।
इसी तरह पटना से मुजफ्फरपुर का किराया 116 रुपया हो गया है जो पहले 90 रुपये था। पटना से नवादा के लिए अब 112 रुपये के बदले 165 रुपये देने होंगे। पटना से बेतिया AC बस का किराया 350 कर दिया गया है जबकि पहले यह 297 रुपये था। पटना बेतिया डीलक्स का भाड़ा 301 रुपया कर दिया गया है जो पहले मात्र 257 रुपये था। इसके अलावा पटना औरंगाबाद का किराया पहले 194 रुपये था जो अभी बढ़कर 222 रुपये हो गया है।
पटना से समस्तीपुर डीलक्स बस का किराया 155 रुपये कर दिया गया है जो पहले145 रुपये था। पटना छपरा का पुराना किराया 90 रुपये था जो बढ़कर 116 रुपये हो गया है। पटना से बक्सर का किराया 157 रुपये था जो बढ़कर 193 रुपए हो गया है। पटना बाल्मीकि नगर AC बस का किराया 451 कर दिया गया है जो पहले मात्र 376 रुपये था। पटना-राजगीर AC बस का नया किराया 193 रुपए कर दिया गया है जबकि पहले ये 158 रुपये था। पटना-दरभंगा का किराया पहले 136 रुपये था जो बढ़कर 193 रुपए कर दिया गया है। वैसे हीं पटना से पूर्णिया AC बस का नया किराया 468 रुपये हो गया जबकि पहले 410 रुपये था। इसी तरह पटना-कटिहार AC बस का नया किराया 468 रुपये कर दिया गया जबकि पुराना किराया 420 रुपये था।
- BIHAR3 years ago
Arya-Go का स्पेशल पैकेज,अब मात्र 21 हजार में मिलेगा 21 कारों का काफिला
- BIHAR3 years ago
बिहार में स्कूलों का अवकाश कैलेंडर जारी, जानें 2022 में स्कूलों में कितने दिनों की होंगी छुटियाँ
- STORY3 years ago
मां चलाती थीं पेट्रोल पंप और सिर्फ 22 साल की उम्र में बेटी UPSC क्रैक कर बनी IAS अधिकारी