BIHAR
बिहार बिजली कनेक्शन के मामले में बना नंबर राज्य, पिछले 5 साल में लगाई सबसे बड़ी छलांग
बिहार में बिजली स्थिति दिन प्रतिदिन बेहतर होती जा रही है, घरों में बिजली का कनेक्शन देने में बिहार ने पिछले पांच वर्षो में देश में सबसे ऊँची छलांग लगाई है। नीति आयोग द्वारा एक रिपोर्ट जारी किया गया है इस रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2015-16 तक बिहार में सबसे अधिक लोग बिजली कनेक्शन से वंचित थे। लेकिन, अभी इस मामले में बिहार की स्थिति उत्तर प्रदेश और झारखंड समेत कई अन्य राज्यों से अच्छी हो गई है।
आयोग ने वर्ष 2015-16 की स्थिति से 2019-20 के हालात की तुलना की है। जिसमे देखा गया है कि वर्ष 2015-16 में बिहार में बिजली कनेक्शन की स्थिति काफी गंभीर था। बिहार के 39.86 प्रतिशत घरों में बिजली का कनेक्शन नहीं था। यह आंकड़ा उस समय देश के अन्य राज्यों में सबसे अधिक था। लेकिन, वर्ष 2019-20 में बिहार की स्थिति में काफी बदलाव देखने को मिला है।
बिजली से वंचित घरों का प्रतिशत 40 से घटकर तीन पर आ गया। वहीं, कई राज्यों में तीन प्रतिशत से अधिक घर बिजली कनेक्शन से वंचित है। इस तरह बिहार में इन चार वर्षो में सबसे अधिक घरों में बिजली का कनेक्शन दिया गया है। वहीं, उत्तर प्रदेश के 9%, असम में 7.4, झारखंड के 5.70, अरुणाचल प्रदेश के 5.20, मेघालय 8.10 प्रतिशत घरों में बिजली कनेक्शन नहीं है।
बता दें कि साल 2016 से ही बिहार सरकार हर घर बिजली के निश्चय तहत लोगों के घरों में बिजली पहुंचाने का काम शुरू किया था। जिससे स्थिति बदल गई है। निश्चय में साफ तौर पर यह कहा गया था कि राज्य के हर इच्छुक लोगों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। यहां की स्थिति में काफी सुधार भी हुआ है। और यह लक्ष्य वर्ष 2018 में अक्टूबर तक पूरा कर लिया गया है।
- BIHAR3 years ago
Arya-Go का स्पेशल पैकेज,अब मात्र 21 हजार में मिलेगा 21 कारों का काफिला
- BIHAR3 years ago
बिहार में स्कूलों का अवकाश कैलेंडर जारी, जानें 2022 में स्कूलों में कितने दिनों की होंगी छुटियाँ
- STORY3 years ago
मां चलाती थीं पेट्रोल पंप और सिर्फ 22 साल की उम्र में बेटी UPSC क्रैक कर बनी IAS अधिकारी