BIHAR
बिहार को रेलवे से मिला महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेन का सौगात, राज्य के इन 6 जिलों को होगा लाभ
बिहार राज्य को एक महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है। इस ट्रेन का सीधा लाभ जिले को मिलने वाला है। इसमे सबसे खास बात यह है कि, यह ट्रेन बिहार से उत्तर प्रदेश के गोमती नगर तक जाएगी। बरौनी-गोमती नगर कामख्या एक्सप्रेस शुरु हो चुकी है, जो गुरुवार की रात से इस रूट पर आवागमन शुरू हुई है।
पहले दिन ट्रेन में एसटी टू टियर की 2 डिब्बे, एसी थ्री टियर की 6, स्लिपर की 6, जनरल की 4, ब्रेक भान की 1 एवं लगेज सह जनरेटर कार्ड की 1 बोगी थी। कुल 20 बोगियां थीं। यह साप्ताहिक ट्रेन है जिसका नम्बर 15077 है यह हर मंगलवार को कामाख्या से शाम 6.30 बजे रवाना होगी। ट्रेन ग्वालपाड़ा टाउन, न्यू बोंगाईगांव, न्यू कोच बिहार, न्यू जलपाईगुड़ी एवं कटिहार स्टेशन पर रुकेगी। 16 घंटे के बाद यह ट्रेन सुबह 10.40 बजे बरौनी स्टेशन पर पहुंचेगी। इसके बाद सुबह 10.50 बजे यह हाजीपुर, छपरा, सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती एवं गोंडा रेलवे स्टेशन होते हुए रात 1.40 बजे गोमती नगर पहुंचेगी।
प्रत्येक सोमवार को गोमती से बिहार होते हुए जाएगी। कामख्या
डाउन में यह ट्रेन नम्बर 15078 बनकर गोमती नगर से हर सोमवार को रवाना होगी। सुबह 10 बजे गोमती नगर से ट्रेन रवाना होगी। इसके बाद गोंडा बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर स्टेशन होते हुए रात 10.15 बजे बरौनी स्टेशन पर जा पहुंचेगी। फिर यहां से रात 10.25 बजे रवाना होगी। ट्रेन कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू बोंगाईगांव होते ग्वालपाड़ टाउन स्टेशन पर रुकेगी। यहां अगले दिन दोपहर 3.30 बजे कामख्या स्टेशन पर पहुंचेगी।
रेलवे द्वारा कई रूटों पर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है। ट्रेन नंबर 09524 दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 12 फरवरी से शुरू होगी। यह 23 फरवरी तक 7 बार अप-डाउन करेगी। दिल्ली सराय रोहिला से दोपहर 1:20 बजे खुलेगी। दिल्ली से द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकेट, सुरेंद्र नगर, वीरमगाम, मेहसाणा, उंझा, सिद्धपुर, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, गांधी नगर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी स्टेशनों पर रुकेगी।
नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव एवं कलमना के बीच लाइन बिछाई जा रही है। जिस कारण रायपुर, बिलासपुर के साथ 8 ट्रेनें रद्द रहेंगी। पटना-गया रेलखंड पर हुई एक दुर्घटना के कारण 2 घंटे रेल परिचालन ठप रहा। शनिवार सुबह 7 बजे एक ट्रॉली पटरी में फंस गई थी। हालांकि मजदूर इसे पटरी से निकाल रहे थे, लेकिन नहीं निकल रही थी। इसी बीच लाइन पर मालगाड़ आ गई फिर 2 घंटे तक इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन ठप रहा।
- BIHAR3 years ago
Arya-Go का स्पेशल पैकेज,अब मात्र 21 हजार में मिलेगा 21 कारों का काफिला
- BIHAR3 years ago
बिहार में स्कूलों का अवकाश कैलेंडर जारी, जानें 2022 में स्कूलों में कितने दिनों की होंगी छुटियाँ
- STORY3 years ago
मां चलाती थीं पेट्रोल पंप और सिर्फ 22 साल की उम्र में बेटी UPSC क्रैक कर बनी IAS अधिकारी