BIHAR
बिहार के इन 5 स्टेट हाईवे की बदलेगी सूरत, खर्च किए जाएंगे 2680 करोड़ रुपए
बिहार के 5 पांच स्टेट हाइवे के निर्माण की मंजूरी मिल गई है। इसका निर्माण अंतरराष्ट्रीय मानकों पर किया जाएगा। सड़क निर्माण में 2680 करोड़ खर्च लगेगा। जिसके लिए बिहार सरकार एशियन डेवलपमेंट बैंक से कर्ज लेगी। इसके लिए बिहार राज्य पथ विकास निगम और एडीबी के बीच कर्ज लेने के लिए सहमति हो गई है। ये सड़क एसएच-95 है जो मानसी-सिमरी बख्तियारपुर पथ है। एसएच -98 कटिहार-बलरामपुर, एसएच-99 बायसी-बहादुरगंज- दीघल बैंक पथ, एसएच-101 अम्बा-देव-मदनपुर, एसएच-103 मंझवे-गोविंदपुर और एसएच -105 बेतिया-नरकटियागंज पथ है। इसके निर्माण की कुल लागत लगभग 2680 करोड़ है। इसके लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक लगभग 329 मिलियन डॉलर का ऋण भारत सरकार को देगी। इसके लिए 80 फीसदी भूमि का अर्जन किया जाएगा।
निगम के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने कहा कि एसएच -95, एसएच -98 और एसएच 101 में जमीन अधिग्रहित कर ली गई है। जबकि एसएच-99, 105 और 103 में भू-अर्जन का प्रगति कार्य अभी संतोषजनक है। जुलाई,22 तक भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा हो जाएगा। अगस्त, 22 में कर्ज देने का लक्ष्य तय किया गया है। इन सड़कों के निर्माण से आवागमन आसान होगा। सड़कों के निर्माण में अगर पेड़ आए तो उसे दूसरे स्थानों पर लगाया जाएगा। घरों को पुनर्वासन किया जाएगा और उन्हें रहने के लिए वैकल्पिक स्थान दिया जाएगा। एसएच -95 के निर्माण से सिमरी बख्तियारपुर पर आवागमन में लगभग 2 से 2:30 घंटे की बचत होगी। इस मार्ग में प्रस्तावित पुल से मानसी और सहरसा के बीच की दूरी लगभग 200 किमी कम हो जाएगी। एसएच -98 के निर्माण से पूर्वी बिहार से उत्तरी पश्चिम बंगाल आना-जाना आसान हो जाएगा एसएच-99 के निर्माण से से सुदूरवर्ती जिले किशनगंज से एनएच-30, एनएच-327 और इंडो-नेपाल बॉडर रोड के द्वारा बिहार के अन्य जगहों पर आने-जाने में सुविधा होगी।
एसएच-101 के निर्माण के बाद अम्बा माता के मंदिर तथा देव के सूर्य मंदिर का रास्ता भी आसान हो जाएगा इससे इन स्थानों पर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही गया, नवादा, भागलपुर, बिहार शरीफ , बांका, औरंगाबाद आदि जाने के लिये अपेक्षाकृत कम दूरी तय करनी पड़ेगी। एसएच-103 नवादा एवं झारखण्ड के खनिज तत्वों वाले क्षेत्रों में वाहनों के आवागमन में सुविधा होगी। ककोलत जलप्रपात पर्यटन स्थल आने-जाने में भी सुविधा होगी। यह देवघर एवं गया जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग का काम करेगा। एसएच-105 के निर्माण से बेतिया से नरकटियागंज आने-जाने हेतु वैकल्पिक मार्ग का काम करेगा साथ हीं चनपटिया से नरकटियागंज के बीच की दूरी भी कम हो जाएगी।
- BIHAR3 years ago
Arya-Go का स्पेशल पैकेज,अब मात्र 21 हजार में मिलेगा 21 कारों का काफिला
- BIHAR3 years ago
बिहार में स्कूलों का अवकाश कैलेंडर जारी, जानें 2022 में स्कूलों में कितने दिनों की होंगी छुटियाँ
- STORY3 years ago
मां चलाती थीं पेट्रोल पंप और सिर्फ 22 साल की उम्र में बेटी UPSC क्रैक कर बनी IAS अधिकारी