BIHAR
बिहार के 20 जिलों में मनरेगा के तहत बनेंगे 1427 चेक डैम, इन जिलों में तैयारी हुई शुरू
बिहार के 20 जिलों में मनरेगा के जरिए 1427 चेक डैम का निर्माण किया जाएगा। इसकी कवायद अभी से ही शुरू हो चुकी है। मनरेगा आयुक्त सीपी खंडूजा ने सभी जिला अधिकारी और डीडीसी को इस संबंध में खत लिखा है। तकरीबन 1 करोड़ रूपए के लागत से चेक डैम का निर्माण होगा जिसमें एंटी फ्लड्स स्लूइस चैनल का निर्माण भी शामिल है। सिंचाई निश्चय योजना के तहत इसका निर्माण होगा। चेक डैम की चौड़ाई 9 मीटर से लेकर 15 मीटर तक की होगी।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही 5 विभागों की टीम ने मिलकर खेत को पानी योजना के तहत निरीक्षण किया था। उस रिपोर्ट को आधार मानकर ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा के तहत निर्माण कराए जाने का निर्देश दिया है। योजनाओं की जमीनी जांच के लिए 5 सदस्य टीम का गठन किया जाएगा जिसमें जल संसाधन विभाग के अधिकारी, मनरेगा के अधिकारी और संबंधित प्रखंड के इंजीनियर होंगे।
बिहार में सबसे ज्यादा डैम गया जिले में 590 चेक डैम बनाए जाएंगे वहीं बांका में 326, भागलपुर में 89, औरंगाबाद में 84, अरवल में 34, भोजपुर में 14, बक्सर में 01, दरभंगा में 02, जमुई में 44, जहानाबाद में 06, कैमूर में 26, लक्खीसराय में 25, मधुबनी में 23, मुंगेर में 26, नालंदा में 08, नवादा में 57, पश्चिम चंपारण में 07, पटना में 03, रोहतास में 07 जबकि शेखपुरा में 14 चेक डैम बनाए जाएंगे।
- BIHAR3 years ago
Arya-Go का स्पेशल पैकेज,अब मात्र 21 हजार में मिलेगा 21 कारों का काफिला
- BIHAR3 years ago
बिहार में स्कूलों का अवकाश कैलेंडर जारी, जानें 2022 में स्कूलों में कितने दिनों की होंगी छुटियाँ
- STORY3 years ago
मां चलाती थीं पेट्रोल पंप और सिर्फ 22 साल की उम्र में बेटी UPSC क्रैक कर बनी IAS अधिकारी