BIHAR
बिहार के 14 स्पेशल ट्रेनों को रेलवे ने पुनः परिचालन को दी मंजूरी, देखें ट्रेनों की सूची
पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत चलने वाली 12 पैसेंजर स्पेशल और दो एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का पुनः परिचालन करने का फैसला किया है। कोरोना महामारी के चलते रेलवे ने ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया था, यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर इन ट्रेनों का संचालन पुनः किया जाएगा। कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए हुए यात्रियों को सफर करना होगा। इन ट्रेनों का पुनः संचालन किया जाना है। यात्रियों को आवाजाही में परेशानी के चलते पूर्व मध्य रेलवे ने यह फैसला लिया है। 14 ट्रेनों को पुनः परिचालन की मंजूरी दे दी है।
समस्तीपुर जयनगर के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 05513/05514 समस्तीपुर से 30 सितंबर और जयनगर से 3 अक्टूबर से परिचालन अगले निर्देश तक किया गया जाएगा। पटना और सासाराम के बीच चलने वाली पैसेंजर स्पेशल ट्रेन नंबर 03611/03612 पटना से 1 अक्टूबर और सासाराम से 2 अक्टूबर से चलेगी।
गया-बखितयारपुर-गया पैसेंजर स्पेशल ट्रेन नंबर 03625/03626 गया से 1 अक्टूबर और बखितयारपुर से 2 अक्टूबर से चलेगी। राजगीर और बखितयारपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर स्पेशल ट्रेन नंबर 03623/03624 राजगीर और बख्तियारपुर से 2 अक्टूबर से चलेगी। गया-पटना के बीच पैसेंजर स्पेशल ट्रेन नंबर 03613/03614, जयनगर और पटना के बीच चलने वाली एक्सप्रेस संख्या 05527/05528 एक अक्टूबर से जयनगर और पटना से 2 अक्टूबर से चलेगी।
- BIHAR3 years ago
Arya-Go का स्पेशल पैकेज,अब मात्र 21 हजार में मिलेगा 21 कारों का काफिला
- BIHAR3 years ago
बिहार में स्कूलों का अवकाश कैलेंडर जारी, जानें 2022 में स्कूलों में कितने दिनों की होंगी छुटियाँ
- STORY3 years ago
मां चलाती थीं पेट्रोल पंप और सिर्फ 22 साल की उम्र में बेटी UPSC क्रैक कर बनी IAS अधिकारी