Connect with us

BIHAR

बिहार के 10 से भी ज्यादा जिलों में लग रहे नए उद्योग, अकेले चार कंपनियों ने 450 करोड़ का निवेश

Published

on

औद्योगिक निवेश की दिशा में बिहार के लिए यह सुखद समाचार है कि अकेले बिहार राज्य में 4 एथनाल कंपनिया 450 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इन कंपनियों की उत्पादन इकाइयों में ट्रायल रन प्रगति में है। हालांकि सिर्फ 12 महीने के अंदर यह उपलब्धि हासिल की है। जिन एथनाल उत्पादन कंपनियों ने राशि निवेश की है, उनमें कई ऐसी हैं, कम्पनिया है जिन्होंने अपनी क्षमता का विस्तार किया है।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार सम्पूर्ण देश में एथनाल मिश्रित ईधन से संचालित वाहनों को बढ़ावा देना चाहती है।। हालांकि इसके दो लाभ है पहला कि एथनाल से प्रदूषण में कमी होगी एवं दूसरा कि विदेशों से पेट्रोलियम के आयात की कम आवश्यकता होगी। हालांकि भोजपुर में सबसे ज्यादा 180 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। बिहार डिस्टिलर्स एंड बाटलर्स प्राइवेट लिमिटेड ने 200 KLPD क्षमता वाली यूनिट को तैयार हो चुका है। वहीं गोपालगंज के सिधवलिया में 133.25 करोड़ का निवेश हुआ है।

संकेतिक चित्र

अकेले बिहार में 4 एथनाल कंपनियों ने 450 करोड़ का निवेश उत्पादन यूनिट बनकर तैयार, ट्रायल रन प्रगति में आने वाले में सबसे ज्यादा यूनिट मुजफ्फरपुर में। मगध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड द्वारा गोपालगंज के सिधवलिया में 75 KLPD क्षमता वाली यूनिट को तैयार कर लिया गया है। ऐसे ही गोपालगंज में सोनासती आर्गेनिक्स ने राजपट्टी गांव में 40 करोड़ रुपये का निवेश कर 97.5 KLPD क्षमता वाली यूनिट तैयार किया है। पूर्णिया के गणेशपुर में इस्टर्न इंडिया बायोफ्यूएल प्राइवेट लिमिटेड ने 96.76 करोड़ निवेश कर 65 KLPD क्षमता वाली यूनिट का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया है।

इन सबके अतिरिक्त 17 अन्य एथेनाल यूनिट ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इनमें पटेल एग्रो इंडस्ट्रीज- नालंदा, भारत ऊर्जा डिस्टलरीज-मुजफ्फरपुर, आदित्री एग्रोटेक, -मधुबनी, मुजफ्फरपुर बायोफ्यूएल्स- मुजफ्फरपुर, भारत प्लस एथनाल इंडिया- बक्सर, ब्रजेंज्र कुमार बिल्डर्स-पटना, चंद्रिका पावर- नालंदा, माइक्रोमैक्स बायोफ्यूएल्स- मुजफ्फरपुर, न्यू वे होम्स एथनाल- भागलपुर व वीनस विधान एग्रोटेक मधुबनी शामिल हैं।

Trending