Connect with us

BIHAR

बिहार के रेल यात्रियों को मिलेगी एक बड़ी राहत, जल्द ही इस रूट पर चलेगी तेजस राजधानी एक्सप्रेस

Published

on

बिहार के रेल यात्रियों को जल्द ही रेलवे के तरफ से एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। नई दिल्ली से पटना के बीच तेजस राजधानी एक्सप्रेस चलाये जाने के बाद भारतीय रेल बिहार के रास्ते एक और तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तैयारी में है। दरअसल अगरतला और आनंद विहार के बीच चलने वाली साप्ताहिक तेजस राजधानी एक्सप्रेस अब भागलपुर पटना वाया चलाने की तैयारी कर रही है। यह अनुमान लगाया जा रहा है की इसे लेकर कभी भी रेलवे फैसला ले सकता है। अगरतला और आनंद विहार के बीच चलने वाली साप्ताहिक तेजस राजधानी एक्सप्रेस के अब भागलपुर वाया चलने से बिहार के रेल यात्रियों को सबसे ज्यादा फायदा होने वाला है। 

नार्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने न्यू जलपाईगुड़ी – मालदा रूट की जांच कर प्रस्तावित टाईमटेबल रेलवे बोर्ड को भेज दिया है। वह जल्द मालदा – किऊल रूट का टाईमटेबल भी रेलवे बोर्ड को भेज सकती है जिसमें अगरतला और आनंद विहार के बीच चलने वाली साप्ताहिक तेजस राजधानी एक्सप्रेस को भागलपुर वाया चलाने का प्रस्ताव है। एक बार रेलवे बोर्ड के तरफ से मंजूरी मिल जाने के बाद यह ट्रेन भागलपुर- पटना के रास्ते चलना शुरू हो जाएगी।

ट्रेन संख्या 20501/20502 अगरतला आनंद विहार टर्मिनल वाया न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, पाटलिपुत्र, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलती है। लेकिन अब इसका नया रूट तैयार किया जा रहा है। बीते कई सालों से भागलपुर के लोग इस रूट के रास्ते राजधानी ट्रेन चलाये जाने की मांग कर रहे थे। हाल ही में भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने इस मांग को लेकर रेल मंत्री से मुलाकात की थी और राजधानी ट्रेन भागलपुर के रास्ते चलाये जाने का अनुरोध किया था।

Trending