Connect with us

BIHAR

बिहार के पंचायती राज प्रतिनिधियों के लिए खुशखबरी, वेतन-भत्ता भुगतान को जारी हुई 79.10 करोड़ की राशि

Published

on

सरकार द्वारा पंचायती राज प्रतिनिधियों के वेतन एवं मासिक भत्तों के लिए राशि जारी कर दी गई है। इस मद में लगभग 79.10 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। स्वीकृत राशि से 2021-22 में निर्वाचित ग्राम कचहरी प्रतिनिधि, पंचायत समिति प्रमुख, जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, उप प्रमुख, उप मुखिया, सदस्य, मुखिया, सदस्यों के साथ ग्राम कचहरी के सरपंच, उप सरपंच और पंच को वेतन भत्ता दिया जाएगा। इस बात की जानकारी पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने दी। 

मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक, राशि की निकासी कर जिला परिषद, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों के बैंक खातों में स्थानांतरित करेंगे। दूसरी ओर संबंधित जिला के पंचायती राज पदाधिकारी ग्राम कचहरी के सरपंचों एवं पंचों के बैंक खाते के माध्यम से राशि मुहैया कराई जाएगी। मद में लगभग 79.10 करोड़ राशि जारी हुई हैं। राशि से पंचायत समिति प्रमुख, उप प्रमुख, मुखिया, निर्वाचित ग्राम कचहरी प्रतिनिधि, जिला परिषद अध्यक्ष, सदस्य, उपाध्यक्ष, उप मुखिया, सदस्यों के साथ ग्राम कचहरी के सरपंच, उप सरपंच और पंच को वेतन भत्ता दिया जा सकेगा।

पद और वेतन भत्ते : 
जिला परिषद अध्यक्ष – 12,000, जिला परिषद उपाध्यक्ष –  10,000, पंचायत समिति प्रमुख – 10,000, पंचायत समिति उप-प्रमुख – 5000 , ग्राम पंचायत मुखिया – 2500 , ग्राम पंचायत उप-मुखिया – 1200 , ग्राम कचहरी सरपंच – 2500 
ग्राम कचहरी उप-सरपंच – 1200 , जिला परिषद् सदस्य – 2500 , पंचायत समिति सदस्य – 1000 , ग्राम पंचायत सदस्य – 500 , ग्राम कचहरी पंच – 500 

Trending