Connect with us

BIHAR

बिहार के जमुई जिले में बनेगा 1.5 किमी लंबा हैंगिंग ब्रिज, इको टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

Published

on

बिहार के जमुई को आने वाले नए साल में कई बड़े तोहफे मिलने वाले हैं। जमुई को पर्यटन के दृष्टिकोण से किसे विकसित किया जाएगा। यहां के प्रमुख स्थानों पर एक रिपोर्ट तैयार कर वन एवं पर्यावरण विभाग ने बिहार सरकार को भेज दी है। प्रकृति के शानदार नजारे के लिए कई प्रोजेक्ट शामिल किए गए हैं। अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले वर्ष जमुई ‘इको टूरिज्म ‘ का हब बन जाएगा।

जिले के आधा दर्जन स्थानों को इको टूरिज्म के लिए चयन किया गया है। वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने जिले के अलग-अलग प्रखंडों के 6 स्थलों को चयनित कर राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा है। तथा इन जगहों को इको फ्रेंडली व टूरिज्म बनाने के लिए विकसित करने की योजना बनाई गई है। साथ ही साथ अन्य तरह की सुविधाओं का भी विकास किया जाएगा।

विभाग बस स्वीकृति मिलने का इंतजार कर रहा है। बताया जाता है कि यह सब पर्यटकों को आकर्षित करने के दृष्टिकोण से किया जाएगा। इन सभी स्थलों पर पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए आधुनिक तकनीक से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार के निर्माण कार्य किए जाएंगे। वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से इको टूरिज्म के तहत विकसित करने के लिए झाझा प्रखंड स्थित नकटी पक्षी आश्रयणी, खैरा प्रखंड के कुंडग्राम जन्मस्थान और पंचभूर झरना, बरहट प्रखंड के पत्नेश्वर मंदिर के समीप स्थित कटौना पहाड़ी, चकाई प्रखंड स्थित नरोदह झरना और झाझा प्रखंड के सिमुलतला स्थित हल्दिया झरना को चयनित किया गया है।

बताया जाता है कि कुंडग्राम जन्मस्थान के समीप 1.5 किलोमीटर लंबा हैंगिंग ब्रिज (लटकता पुल) बनाया जाएगा, जो अपने आप में आकर्षण का केंद्र होगा। इसके अलावा नकटी पक्षी आश्रयणी के समीप चार स्टे होम, वाच टावर और बांस का सीटिंग स्पाट बनाया जाएगा। साथ ही पंचभूर झरना के समीप, कटौना पहाड़ी के समीप और नारोदह झरना के समीप ट्रैकिंग रूट के साथ- साथ पर्यटन विभाग के निर्देशानुसार कई प्रकार के सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इन सभी स्थलों पर स्थानीय लोगों के सशक्तिकरण और बाहर से आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर इको डेवलपमेंट कमेटी का भी गठन किया जाएगा। इन सभी स्थलों के इको टूरिज्म के तहत विकसित करने के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। स्वीकृति मिलने के साथ ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Trending