Connect with us

BIHAR

बिहार की 2 बड़ी रेल परियोजना इस वर्ष होगी पूरी, मिथिला का होगा सीधा संपर्क, लगभग 1471 करोड़ रुपये होंगे खर्च

Published

on

सकरी-निर्मली व झंझारपुर-लौकहा बाजार रेलखंड पर तुमुरिया-निर्मली के बीच 22 किमी एवं सहरसा- फारबिसगंज रेलखंड पर ललितग्राम-फारबिसगंज के बीच 29 किमी बड़ी रेल लाइन बिछाने का काम इस वर्ष में पूर्ण होने की उम्मीद है। इन दोनों ही रेलखंडों पर आमान परिवर्तन पर लगभग 1471 करोड़ रुपये की राशि खर्च कि जायेगी।

फारबिसगंज तक रेल कनेक्टिविटी हो जाने के बाद जोगबनी, कटिहार एवं गुवाहाटी से मिथिला तक सीधा रेल संपर्क हो जाएगा। झंझारपुर, निर्मली रूट की ट्रेन कोसी रेल महासेतु, सरायगढ़ व राघोपुर होकर फारबिसगंज पहुंच जायेगी। पूमरे के जीएम अनुपम शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिया है की निर्धारित समय पर इस काम को पूरा करे। उन्होंने प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों को नयी तकनीक का उपयोग करते हुए निर्धारित समय पर कार्य पूरा करने की बात कही है।

प्रतीकात्मक चित्र

सकरी–निर्मली तथा झंझारपुर-लौकहा बाजार लगभग 94 किमी एवं सहरसा-फारबिसगंज 111 किमी में कुल 112 किमी काम पूर्ण हो चुका है। सकरी-मंडन मिश्र हॉल्ट 11 किमी, मंडन मिश्र हॉल्ट-झंझारपुर 9 किमी, झंझारपुर-तमुरिया 9 किमी का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। 111 किलोमीटर लंबे सहरसा और फारबिसगंज परियोजना के अंतर्गत सहरसाब और गढ़बरूआरी 16 किमी, गढ़बरूआरी-सुपौल 11 किमी, सुपौल-सरायगढ़ 25 किमी, सरायगढ़-राघोपुर 11 किमी व राघोपुर-ललितग्राम 20 किमी के बीच कार्य पूरा हो चुका है। हालांकि इस परियोजना के बाकी के शेष भाग का काम तेजी से हो रहा है।

Trending