Connect with us

STORY

पिता करते हैं मारुति कंपनी में काम, लगातार 4 बार असफल होने के बाद बेटी ने IAS अधिकारी बन पेश की मिसाल।

Published

on

संघ लोक सेवा आयोग की सिविल परीक्षा बेहद कठिन और मुश्किल परीक्षा होती है। इस एग्जाम पास करने के लिए अभ्यर्थियों को निरंतर मेहनत के साथ सालों भर इंतजार करना पड़ता है। कई ऐसे युवा भी होते हैं जो मुश्किलों का सामना करते हुए कामयाबी हासिल करते हैं। ऐसे ही प्रेरक कहानी है 2017 बैच की आईपीएस अधिकारी मोहिता शर्मा की जिन्होंने घर की माली हालात के बावजूद दृढ़ निश्चय से इस परीक्षा में कामयाबी हासिल कर लोगों के लिए मिसाल पेश कर दी।

यूपीएससी पाठशाला की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहिता शर्मा हिमाचल के कांगड़ा की हैं। फैमिली के साथ वह बाद में दिल्ली आ गई थी। पिता मारुति कंपनी में काम करते और मां घर में ही कामकाज को देखती थी। घर की माली हालत ठीक नहीं थी इसके बावजूद भी मोहिता के पिता ने पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी। मोहिता ने दृढ़ निश्चय और शानदार मेहनत के दम पर यूपीएससी क्रैक कर आईपीएस अधिकारी बन गई है।

शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के द्वारका से करने वाली मोहित ने भारतीय विद्यापीठ कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने साल 2012 में यूपीएससी की राह थाम ली। उचित जानकारी के अभाव में उन्हें लगातार चार बार फेल होना पड़ा। गलतियों से सीख कर उन्होंने सटीक रणनीति से पांचवे प्रयास में परीक्षा पास करने में सफलता हासिल की।

यूपीएससी पाठशाला की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहिता शर्मा हिमाचल के कांगड़ा की हैं। फैमिली के साथ वह बाद में दिल्ली आ गई थी। पिता मारुति कंपनी में काम करते और मां घर में ही कामकाज को देखती थी। घर की माली हालत ठीक नहीं थी इसके बावजूद भी मोहिता के पिता ने पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी। मोहिता ने दृढ़ निश्चय और शानदार मेहनत के दम पर यूपीएससी क्रैक कर आईपीएस अधिकारी बन गई है।

यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं अभ्यर्थियों के लिए मोहिता कहती है कि इंटरनेट पर तमाम जानकारियां विस्तार रूप से उपलब्ध है। इसकी सहायता से आसानी से नोट्स बनाकर बेहतर तैयारी की जा सकती है।

Trending