NATIONAL
नए साल पर PM मोदी द्वारा किसानों को तोहफा, किसानों के खाते में भेजे गए दो-दो हज़ार रुपये
केंद्र सरकार द्वारा अभी तक इस लाभकारी योजना के तहत 1.58 लाख करोड़ रुपये किसानों के खातों में भेज चुकी है। दअरसल इस योजना के अंतर्गत पूरे देश के किसानों को सरकार की ओर से सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। आज नए साल के पहले दिन हीं 1 जनवरी को प्रधानमंत्री देश के किसानों को निये साल का तोहफा देने जा रहे हैं।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को किसान सम्मान निधि की दसवीं किस्त जारी करने वाले हैं। मिली जानकारी के अनुसार कल दोपहर 12:30PM बजे पीएम मोदी किसानों के खाते में ये राशि ट्रांसफर किया। कल पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दिए थे।
Prime Minister Shri @NarendraModi ji will release the 10th instalment under the Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM-KISAN) scheme today to over 10 crore farmers. pic.twitter.com/85IHnYsMnl
— Bhupender Yadav (@byadavbjp) January 1, 2022
PM किसान सम्मान निधि योजना की दसवीं किस्त आज पीएम मोदी द्वारा किसान के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। इससे देश के लगभग 11.37 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे। वहीं 10वीं किस्त से यूपी के भी किसान लाभान्वित होंगे। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आज बिहार के 83 लाख 53 हजार 270 किसानों के बैंक खाते में 1670 करोड़ 65 लाख 40 हजार रुपये आएंगे। आपको यह बता दे कि केंद्र सरकार अभी तक किसानों के लिए इस लाभकारी योजना के तहत 1.58 लाख करोड़ रुपये किसानों को भेज चुकी है।
PM मोदी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी कि आज 10 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि ट्रांसफर की जाएगी। PM मोदी आज दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-किसान) योजना के तहत वित्तीय लाभ की 10वीं किस्त जारी करेंगे।
- BIHAR3 years ago
Arya-Go का स्पेशल पैकेज,अब मात्र 21 हजार में मिलेगा 21 कारों का काफिला
- BIHAR3 years ago
बिहार में स्कूलों का अवकाश कैलेंडर जारी, जानें 2022 में स्कूलों में कितने दिनों की होंगी छुटियाँ
- STORY3 years ago
मां चलाती थीं पेट्रोल पंप और सिर्फ 22 साल की उम्र में बेटी UPSC क्रैक कर बनी IAS अधिकारी