Connect with us

BIHAR

केंद्रीय आम बजट में गति शक्ति योजना के तहत बिहार 6 नए हाइवे और एक्सप्रेस वे के निर्माण की उम्मीद इन जिलों को होगा लाभ

Published

on

2022 में पेश हुए केंद्रीय आम बजट में गति शक्ति योजना के अंतर्गत 25000 हजार किमी में NH के निर्माण के लिए कही गई है। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के अनुसार बिहार में जिन सड़कों को भारतमाला फेज-2 के अन्तर्गत ली जानी हैं, हालांकि इस योजना से सड़क निर्माण कार्य को रफ्तार मिलेगी। बिहार सरकार ने ने आधा दर्जन से ज्यादा सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव भारतमाला फेज-2 के तहत दिया है। इन सड़कों के निर्माण से बिहार राज्य के अधिकांश जिलों को डायरेक्ट लाभ होगा। एक-दूसरे से जुड़ते नेशनल हाइवे के जरिए सम्पूर्ण बिहार में इसका असर दिखेगा।

भारतमाला फेज-2 के तहत बनने वाले सड़कों में भारत-नेपाल बार्डर सड़क, बक्सर-अरवल-जहानाबाद-बिहारशरीफ फोरलेन, पटना-कोलकाता एक्सप्रेस वे, दलसिंहसराय-सिमरी बख्तियारपुर, सुल्तानगंज-देवघर ग्रीन फील्ड, मशरख- मुजफ्फरपुर, बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस वे, दिघवारा-मशरख- मोतिहारी-रक्सौल फोरलेन, मांझी-बरौली-बेतिया-कुशीनगर, नवादा-बरौनी-झंझारपुर-लदनिया, तथा कहलगांव-कुरसेला- फारबिसगंज फोरलेन शामिल है।

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि गति शक्ति योजना से अलग-अलग विभागों में आपसी समन्वय स्थापित होगा। साथ ही लाजिस्टक के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन होगा। निर्बाध मल्टी कनेक्टिविटी का विकास होगा। हालांकि इससे माल ढुलाई काफी सहज और सस्‍ती हो जाएगी। और साथ ही किसानों भी फायदा होगा उनकी उपज समय पर बाजार तक पहुंच सकेगा।

Trending