Connect with us

BIHAR

Vande Bharat Bihar: बिहार को प्राप्त हुई तीसरी वंदे भारत की सौगात, रेलवे की तरफ से सभी तैयारी पूरी, जाने इसकी रूट लाइन:

Published

on

vande Bharat bihar

पटना-रांची और पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन के सफल परिचालन के बाद रेलवे की ओर से बिहार को नए साल के मौके पर एक और वंदे भारत (vande Bharat bihar)की सौगात मिलने वाली है। दरअसल बिहार में एक और नई वंदे भारत ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। इस नए वंदे भारत ट्रेन के परिचालन से इसका लाभ दो राज्यों को प्राप्त होगा।

मीडिया के अनुसार शीघ्र ही पटना से उत्तर प्रदेश के लखनऊ के बीच नई वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू हो सकता है। इंडियन रेलवे, गोरखपुर के बाद सुल्तानपुर के रास्ते लखनऊ-पटना मार्ग के लिए तैयारी कर रहा है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन की ओर से इस नई वंदे भारत ट्रेन के लिए रूट सर्वेक्षण पूरा कर लिया है, जिससे रेल यात्रियों में खुशी है।

ये भी पढ़े : बिहार का पूर्णिया बना मिनी दार्जिलिंग, खुशनुमा मौसम से बदला मिजाज, आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम

बंदे भारत का बिहार (vande Bharat bihar) में क्या होगा रूट

रेलवे की ओर से पटना और लखनऊ जाने वाले यात्रियों के लिए नए साल का तोहफा मिलने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ट्रेन को जल्द शुरू करने के लिए आगामी बैठक में प्रस्ताव की मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है। प्रस्ताव पास होते ही इसका परिचालन शुरू हो जाएगा। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी पुष्टि करते हैं कि पटना-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर तैयारी जारी है। रेलवे बोर्ड द्वारा शीघ्र ही अधिसूचना जारी करने की उम्मीद है।

वंदे भारत (vande Bharat bihar) ट्रेन का परिचालन अब अधिकांश हर राज्यों में हो रहा है। साथ ही इसपर यात्रियों की पॉजिटिव व्यूज मिल रहे है। यही कारण है कि सरकार भी इस सेवा पर निरंतर ध्यान दे रही है और कई नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत हुई है। रिपोर्ट के अनुसार लोग एयरलाइन के बजाय वंदे भारत की ओर स्थांतरित हो रहे हैं। कम लागत में अधिक दूरी तय करने के लिए यह काफी पसंदीदा साधन के रूप में सामने आया है। वंदे भारत ट्रेन (vande Bharat bihar) में लगभग हर एक महत्वपूर्ण सुविधा रेल यात्रियों को दी जाती है।

मीडिया से चर्चा के दौरान रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अभी तक इस ट्रेन के संदर्भ में टाइम टेबल और स्टॉपेज का निर्णय नहीं लिया गया है और मंजूरी मिलने पर इस पर विचार किया जाएगा। जानकारी के अनुसार इस ट्रेन का ट्रायल रन शीघ्र ही किया जाएगा जिसके पश्चात कई
महत्वपूर्ण फैसले लिए जायेंगे। बिहार में पहले से ही दो सफल वंदे भारत ट्रेनें (vande Bharat bihar)चल रही हैं।

Trending