Connect with us

BIHAR

Amrit Bharat Express Train: सीता की जन्म भूमि से राम की नगरी अयोध्या तक चलेगी ये स्पेसल ट्रेन, इन 13 स्टेशनों से होते हुए पहुंचेगी अयोध्या

Published

on

Amrit Bharat Express Train

मां सीता की पावन जन्मभूमि मिथिला से राम की नगरी अयोध्या के मध्य अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Amrit Bharat Express Train) संचालन की तारीख को निर्धारित की गई है। पुश-पुल टेक्नोलॉजी पर बेस्ड इस अमृत भारत ट्रेन का उद्घाटन 31 दिसंबर को दिल्ली से होने की उम्मीद है। इसकी जानकारी स्वयं मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने 30 दिसंबर की तारीख निर्धारित किए है। इसी दिन ही इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जाएगा।

Amrit Bharat Express Train के रास्ते में आने वाले स्टेशनों का विवरण-


दरअसल, यह अमृत भारत ट्रेन का उद्घाटन दिल्ली में होगा। जो दरभंगा के रास्ते सीतामढ़ी, रक्सौल और और रास्ते में पढ़ने वाले हैं अन्य छोटे बड़े स्टेशनों से गुजरेगी। ताकि बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल हो सकेंगे। इस उद्घाटन समारोह में हम जनों के अलावा जनप्रतिनिधि भी भाग लेंगे। इसके लिए मंडल स्तर के अफसर को दायित्व दिया गया है।

पुश -पुल टेक्नोलॉजी से दौड़ेंगी ट्रेन-

आपको बता दे कि, अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Express Train) कोई तरीके से खास भी है। इस पुश-पुल तकनीक वाली इस ट्रेन में दो इंजन रहेंगे, एक आगे की तरफ जो खींचेगा दूसरा पीछे की ओर जो ट्रेन को धक्का देगा। इससे ट्रेन की स्पीड बहुत ही फास्ट हो जाएगी। और रुकने में बहुत ही कम वक्त लेगा इस ट्रेन में पैसेंजर को झटके महसूस नहीं होंगे। यह बहुत ही अधिक सुरक्षित हैं। साथ ही इस ट्रेन के शौचालय में परिवर्तन करते हुए इसे मॉडर्न बनाया गया है, ताकि पानी की बर्बादी काम हो सके। बिना AC डिब्बे के नीचे और ऊपर दोनों बर्थ में कुशन लगाए गए हैं।

इन स्टेशनों पर रहेगा ठहराव-


अयोध्या से प्रातःकाल 11:00 बजे से रवाना होगी। 13 स्टेशनों से होते हुए रात में 11:50 मिनट पर दरभंगा पहुंचेगी। सीतामढ़ी स्टेशन अधीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि यह अयोध्या से प्रस्थान कर मनकापुर, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, बगहा, नरकटियागंज, रक्सौल, बैरगनिया, सीतामढ़ी, जनकपुर रोड, कमतौल के रास्ते दरभंगा आएगी। उस वक्त प्रत्येक स्टेशन पर सांसद व विधायक इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

ये भी पढे:- नए इलेक्ट्रिक बाईक की लॉन्चिंग ने किया धमाका, 171 किमी की देती है रेंज, जानिए पूरी खबर

Amrit Bharat Express Train की जानें कितना होगा किराया-


पिछले दिनों जारी लेटर के मुताबिक एक से लेकर 15 किलोमीटर तक सामान्य डिब्बे का किराया ₹35 और स्लीपर का ₹46 रहेगा। जबकि 16 से 20 किलोमीटर तक ₹35 जनरल बोगी के लिए और ₹50 स्लीपर पैसेंजरों के लिए, 201 से लेकर 205 किलोमीटर तक 89 और 161 रुपए का बेस किराया निर्धारित किया गया है। इसके अलावा प्रत्येक दूरी के लिए अलग-अलग किराए का मूल्य निर्धारण किया गया है ऐसे में पैसेंजरों को इस ट्रेन के उद्घाटन की प्रतीक्षा है।

Amrit Bharat Express Train का टाइम टेबल की जानकारी-


अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat Express Train) सुबह 11:00 बजे अयोध्या से प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी 12 स्टेशनों से होते हुए 12 घंटे 50 मिनट में दरभंगा जंक्शन पहुंचेगी। इस ट्रेन को प्रत्येक का स्टेशन पर 2 मिनट का स्टॉपेज रखा गया है। यह अयोध्या से प्रस्थान कर मनकापुर बस्ती के रास्ते दोपहर 2:39 बजे गोरखपुर जंक्शन पहुंचेगी।

इसके बाद कप्तानगंज स्टेशन के रास्ते शाम 4:38 बजे समस्तीपुर रेल मंडल के बाग स्टेशन और फिर शाम 5:40 बजे नरकटियागंज पहुंचेंगी। यहां से प्रस्थान करने के बाद शाम 6:42 बजे रक्सौल स्टेशन, शाम 07:44 बजे बैरगनिया स्टेशन, रात 08:46 बजे सीतामढी स्टेशन, रात 09:28 बजे जनकपुर रोड स्टेशन, रात 10:10 बजे कमतौल स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन रात्रि में 11:50 बजे दरभंगा जंक्शन पहुंचेगी।

Trending