Connect with us

TECH

Electric Bike: ई – बाइक के सबसे बेहतरीन सेगमेंट Motovolt Urbn e-Bike ने 50000 से कम में की लॉन्च, जाने पूरी ख़बर

Published

on

Motovolt Urbn Electric Bike

e-Bike: भारतीय बाजार में कम दाम की ई- मोटर साइकिल की मांग तेजी से बढ़ रही हैं। इसी बीच ई – बाइक के सबसे बेहतरीन सेगमेंट Motovolt Urbn e-Bike लॉन्च हुई हैं। यह मोटरसाइकिल एक बार पूरी तरह चार्ज करने पर करीब 120 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी। ये ई -बाइक शानदार हैं, जो शहरों की अच्छी और टूटी रोड पर भी बेहतरीन प्रदर्शन करता है।

Motovolt Urbn Electric Bike 5 रंगो में उपलब्ध


Motovolt Urbn ई -बाइक एक्स शोरूम में स्टार्टिंग प्राइस 49999 हजार रूपए में उपलब्ध हैं। मौजूदा वक्त में यह मार्केट में सिर्फ दो वेरिएंट में मौजूद हैं। इसमें टायर का आकार बड़ा और कंफर्टेबल बनाने के लिए सस्पेंशन दिया गया है।

Motovolt Urbn Electric Bike की स्पीड और अन्य फीचर्स –


आपको बता दें कि इस ई -बाइक में ज्यादा पावर क्षमता के लिए बेहतरीन बैटरी पैक दिया गया है, जो मात्र 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक बाइक का अधिकतम स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। साथ ही इसमें बीएलडीसी मोटर दिया गया है जो अच्छा शक्ति उत्पन्न करती हैं। इसमें 36 V/20 Ah का बढ़िया बैटरी पैक दिया गया है। जबकि इस बाइक का कुल वजन 40 किलोग्राम है। जिसे रोड पर चलना और नियंत्रण में रखना आसान बनाता है। इस ई -बाइक में LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी जैसे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। इसके सामने टेलिस्कोपिक फोक्र और रियर में डुयल शॉकर सस्पेंशन मिलते हैं।

Electric Bike का टायर


वहीं, इस ई -बाइक के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक लगा है। साथ ही इसके दोनों पहियों का साइज 20 इंच दिया गया है। जिसे दूर से देखने पर यह काफी आकर्षक लगता है। Motovolt Urbn मार्केट में Bounce Infinity E1, Hero Electric Optima CX को टक्कर देती है।

ये भी पढ़े:- Electric Scooter: भारत में सबसे लंबी दूरी की ई–स्कूटर के रूप में सामने आयेगी ये स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगा 212 km

ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता नहीं


Motovolt Urbn Electric Bike को ड्राइव करने के लिए कोई लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है। इसके अतिरिक्त इसकी पंजीयन करने की भी आवश्यकता नहीं है। हालाकि, आपको मालूम हो कि भारत में सिर्फ 16 से 18 साल के उम्र के लोगों को ही गीयरलेस इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन चलाने की अनुमति है। इस प्रकार के गाड़ियों की कम से कम गति 25 किलोमीटर प्रति घंटा रहती है। आपको बता दे कि भारत में 18 वर्ष पूरा होने के बाद ही कोई भी व्यक्ति लाइसेंस बनवा सकता है।

Trending