Connect with us

TECH

Electric Scooter: भारत में सबसे लंबी दूरी की ई–स्कूटर के रूप में सामने आयेगी ये स्कूटर, 212 km चलेगा सिंगल चार्ज में

Published

on

Electric Scooter

दमदार रेंज के लिए मशहूर है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter), सिंगल चार्ज पर 212 किमी की रेंज, जानिए इसके फीचर्स: सिंपल वन कंपनी की ओर से एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया जाएगा जो भारत में सबसे लंबी दूरी की ई–स्कूटर के रूप में सामने आयेगी। दरअसल इसकी ARAI-प्रमाणित रेंज 212 किमी है। इस स्कूटर में 4.8 kWh बैटरी देखने को मिलती है एवं इसकी टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटे है। सिंपल वन कंपनी की ओर से 15 दिसंबर के दिन नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करेगी और इसका नाम Simple Dot One है।

सिंपल वन की हालिया शुरुआत के बाद, सिंपल डॉट वन को कंपनी के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की सीरीज में एक सब-वेरिएंट के रूप में पेश किया गया है।दूसरी पीढ़ी के ओला एस1 प्रो में हल्के हाइब्रिड चेसिस को शामिल किया गया है जिसमे कम कंपोनेंट्स देखने को मिलते हैं। इसके साथ ही इस स्कूटर को लेकर यह दावा किया गया कि यह बेहतर राइड क्षमता प्रदान करती है। पुराने मॉडल में 5.5 किलोवाट निरंतर और 8.5 किलोवाट पीक आउटपुट उत्पन्न करती थी। इसी की तुलना में इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा 5 किलोवाट निरंतर पावर आउट और 11 किलोवाट पीक आउटपुट उत्पन्न किया जाता है।

ये भी पढ़े:- Hero की ये इलेक्ट्रिक साइकिल 75km चलेगा मात्र 3 रुपए में, जानिए इसकी कीमत और खास बात

इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) की रेंज:-

इसमें कुछ संशोधन किए गए जिसके फलस्वरूप टॉप स्पीड में 4 किमी प्रति घंटे की वृद्धि हुई, जो अब 120 किमी प्रति घंटे तक पहुंच गई है।हीरो मोटोकॉर्प कम्पनी की ओर से अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर वेरिएंट को लॉन्च किया गया जिसका नाम विडा वी1 प्रो है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) एक बार फुल चार्ज होने पर 165 किमी की IDC रेंज देती है। टॉप स्पीड की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) की टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटे निर्धारित की गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.94 kWh बैटरी पैक देखने को मिलता है।

Trending